Katrina-Vicky के वेडिंग वेन्यू में सख्त पहरा, देखें कैसा है बाहर का नजारा, VIDEO

वेड‍िंग वेन्यू के बाहर पुल‍िस और काले कपड़ों में गार्ड्स नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो में साफ देखा जा सकता है कि फोर्ट के बाहर हर कदम पर गार्ड्स की तैनाती की गई है. बैर‍िकेड्स लगाए गए हैं. पैपराजी ने काफी दूर से इस वीड‍ियो को लिया है जिसमें बाहर की हलचल का नजारा मालूम पड़ रहा है.

Advertisement
कटरीना-व‍िक्की, स‍िक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा कटरीना-व‍िक्की, स‍िक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • व‍िक्की-कटरीना के वेड‍िंग वेन्यू में कड़ी सुरक्षा
  • स‍िक्योर‍िटी गार्ड्स, पुल‍िस का पहरा
  • फोर्ट के बाहर का वीड‍ियो

कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल की शादी मुंबई से दूर राजस्थान में टाइट सिक्योर‍िटी के बीच होगी. दोनों 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे. इस वेड‍िंग वेन्यू में किसी भी अन इनवाइटेड पर्सन को एंट्री की इजाजत नहीं है. यहां तक क‍ि वेड‍िंग इवेंट तक में गेस्ट को भी फोटोग्राफी या वीड‍ियोज बनाने से रोका गया है. वेड‍िंग प्राइवेसी के लिए व‍िक्की और कटरीना के वेड‍िंग वेन्यू पर सख्त पहरा बिछाया गया है. इसका वीड‍ियो सामने आया है. 

Advertisement

वेड‍िंग वेन्यू के बाहर पुल‍िस और काले कपड़ों में गार्ड्स नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो में साफ देखा जा सकता है कि फोर्ट के बाहर हर कदम पर गार्ड्स की तैनाती की गई है. बैर‍िकेड्स लगाए गए हैं. पैपराजी ने काफी दूर से इस वीड‍ियो को लिया है जिसमें बाहर की हलचल का नजारा मालूम पड़ रहा है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: सज चुका है मंडप, दूल्हा-दुल्हन भी तैयार, अब शादी में बस 2 दिनों का इंतजार

सलमान के बॉडीगार्ड ने ली वेड‍िंग वेन्यू की सुरक्षा की जिम्मेदारी
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक वेड‍िंग वेन्यू की सिक्योर‍िटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने लिया है. शेरा की अपनी सिक्योर‍िटी कंपनी है जिसका नाम टाइगर सिक्योर‍िटी है. उन्होंने कटरीना और व‍िक्की की शादी में उनके वेड‍िंग वेन्यू की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. 

Advertisement

गेस्ट से लेकर होटल स्टाफ तक के लिए स्पेशल क्लॉज 

स‍िक्योर‍िटी की बात करें तो व‍िक्की और कटरीना की शादी में गेस्ट को भी सीक्रेट कोड्स दिए गए हैं. ये कोड्स वेड‍िंग प्लानर्स और गेस्ट के बीच सीमित हैं. कोड्स बताने के बाद ही गेस्ट को शादी में एंट्री मिलेगी. होटल के स्टाफ के लिए भी स्पेशल क्लॉज रखे गए हैं. किसी भी स्टाफ को फोन वाला कैमरा शादी में लाने की इजाजत नहीं है. उन्हें हर समय अपना कार्ड पहनना होगा. 

Vicky Kaushal के लिए 'पंजाबी दुल्हन' बनेंगी Katrina Kaif? एक्टर की मां ने फाइनल किया ब्राइडल लुक!

बता दें कपल 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. इससे पहले 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी. कटरीना और व‍िक्की हिंदू और क्र‍िश्च‍ियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे. उनकी शादी में बेहद चुन‍िंदा लोगों को बुलाया गया है. शादी के बाद 10 दिसंबर को उनका वेड‍िंग र‍िसेप्शन होगा. मुंबई में भी कपल इंडस्ट्री के लोगों और अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे.

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement