पर्दे पर दिखेगी कटरीना कैफ-विक्की कौशल की जोड़ी, करने वाले हैं बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल दिसंबर के महीने में सात फेरे लिए थे. तभी से फैन्स कयास लगा रहे थे कि दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आएंगे. फैन्स की तमन्ना पूरी हो चुकी है, क्योंकि दोनों ने 29 अगस्त को एक एड कमर्शियल के लिए शूट किया है. जल्द ही इनकी जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी.

Advertisement
कटरीना कैफ, विक्की कौशल कटरीना कैफ, विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

बॉलीवुड सेलेब्स कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल दिसंबर के महीने में शादी रचाई थी, तभी से दोनों के एक साथ पर्दे पर आने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इनके लिए गुडन्यूज सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि आखिरकार दोनों एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ही एक एडवर्टीजमेंट के लिए कोलैबोरेट करने वाले हैं. महबूब स्टूडियो बांद्रा, मुंबई में दोनों ने 29 अगस्त के दिन एक इनडोर शूट किया है. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा नहीं की है. 

Advertisement

विक्की-कटरीना ने साथ में किया शूट
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जबसे शादी हुई है, दोनों को कई फिल्में ऑफर हो चुकी हैं, लेकिन दोनों अपने-अपने वर्क कमिटमेंट में व्यस्त हैं. इसके अलावा दोनों के पास जो फिल्में या काम आया, वह दिलचस्प नहीं था. ऐसे में दोनों ने ही इसे लेकर इनकार कर दिया था. कहा यह भी जा रहा है कि जब दोनों ने यह कमर्शियल साथ में साइन किया तो इससे पहले इनके पास कुछ भी ऐसा मजेदार नहीं था, जिसमें ये दोनों साथ काम करने का सोचते. 

एड फिल्ममेकर्स अभी भी दोनों के पास साथ में शूट करने को लेकर डील्स ऑफर कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत', 4 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं. पहले यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन डेट को पोस्टपोन किया गया है. अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' से इसकी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होनी तय हुई है. इसके अलावा कटरीना कैफ के पास 'टाइगर 3' फिल्म भी है, जिसमें वह सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.  

Advertisement

कटरीना कैफ और सलमान खान की यह फिल्म 'टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' का सीक्वल है. वहीं, विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनके पास 'गोविंदा नाम मेरा', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' जैसी फिल्में हैं. हालांकि, इनमें से अबतक किसी की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. सभी पाइपलाइन में हैं. रिपोर्ट्स यह भी हैं कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, अबतक विक्की या कटरीना दोनों की ओर से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है. 30 अगस्त को दोनों को साथ में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स नाइट में परिवार संग देखा गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement