बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में अगर शुमार की जाती हैं तो उसके पीछे की वजह ये है कि एक्ट्रेस ने अपने ऊपर काफी मेहनत की है. उन्होंने अपने तलफ्फुस पर तो काम किया ही है साथ ही एक्ट्रेस काफी फिटनेस फ्रीक भी रहती हैं. तभी बढ़ती उम्र का असर भी कटरीना कैफ पर कभी भी नजर नहीं आता और वे हमेशा काफी फ्रेश लगती हैं. हाल ही में कटरीना कैफ अपनी ही तरह इंडस्ट्री की एक और क्यूट एक्ट्रेस से जिम में इत्तेफाकन मिलीं. एक्ट्रेस जिम में प्रीति जिंटा से मिलीं और उनके लिए फोटोग्राफर भी बनती नजर आईं.
बॉलीवुड में स्टार्स अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं. ऐसे में कोई ना कोई स्टार जिम करते वक्त साथी स्टार से रूबरू हो ही जाता है. ऐसा ही ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब बॉलीवुड की दो क्यूट एक्ट्रेस कटरीना कैफ और प्रीति जिंटा आपस में जिम में मिलीं. इस दौरान प्रीति जिंटा अपने फिटनेस ट्रेनर की मदद से जिम कर रही थीं. कटरीना ने जिम में एंट्री मारी और दोनों एक दूसरे को देख खुश हो गईं. इस दौरान कटरीना कैफ ने एक्सरसाइज कर रहीं प्रीति जिंटा की फोटो भी खींची. यही तस्वीर प्रीति जिंटा ने शेयर की है. तस्वीर के साथ प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा कि- ''जब कटरीना कैफ आपसे जिम में मिल जाएं और आपके लिए फोटोग्राफर बन जाएं.'' इसका जवाब देते हुए कटरीना ने लिखा कि- ''Yeyyyy, मेरी पिक से बात बन गई.''
कटरीना के पास दो बड़ी फिल्में
ये तो हुई वर्कआउट की बात. अब वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वे रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 30 अप्रैल के दिन रिलीज की जाएगी. फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वे फिल्म फोन भूत का भी हिस्सा हैं. फिल्म में वे ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं प्रीति जिंटा की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2018 में पिछली बार फिल्म भैयाजी सुपरस्टार में अभिनय करती नजर आई थीं.
aajtak.in