प्यार...इश्क और मोहब्बत का खूबसूरत एहसास कैसा होता है, ये भला बॉलीवुड के लविंग कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से बेहतर कौन समझ सकता है. कटरीना और विक्की का एक दूसरे के लिए प्यार और रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत लेती है. अब एक बार फिर कटरीना को अपने हबी पर खूब प्यार आ रहा है, जिसकी झलक आप एक्ट्रेस की नई इंस्टा स्टोरी में देख सकते हैं.
पति संग रोमांटिक हुईं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने अपने लविंग हसबैंड विक्की कौशल संग 2 रोमांटिक सेल्फी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. दोनों फोटोज में कटरीना विक्की कौशल के कंधे पर सिर रखकर रिलैक्स मोड में नजर आ रही हैं. दोनों ही कैमरे में देखकर हैप्पी पोज दे रहे हैं.
8 पैक एब्स-लंबे बाल, पठान के सेट से Shah Rukh Khan की फोटो वायरल, किंग खान का दिखा किलर लुक
फोटो में विक्की कौशल व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि कटरीना येलो टीशर्ट में हमेशा की तरह कमाल लग रही हैं. दोनों ने सनग्लासेस लगाए हुए हैं. एक्ट्रेस ने फर्स्ट फोटो के कैप्शन में लिखा- सॉरी, मैं स्लिपी हूं. वहीं, दूसरी फोटो में कपल की मिलियन डॉलर स्माइल किसी के भी दिल को जीत सकती है.
कटरीना-विक्की की केमिस्ट्री से इंप्रेस हुए फैंस
विक्की और कटरीना शादी के बाद से कई बार रामोंटिक मोमेंट्स शेयर करते हुए नजर आ चुके हैं. दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार फैंस को कपल गोल्स देता है. अब कपल की नई रोमांटिक तस्वीरों पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
कटरीना और विक्की ने दिसंबर 2022 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी रचाई थी. कपल की लैविश वेडिंग में सिर्फ फैमिली मेंबर और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. कपल की शादी की तस्वीरों ने तहलका मचा दिया था. कई दिनों तक दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही थीं और अब कटरीना और विक्की की नई रोमांटिक तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं.
कटरीना और विक्की की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर आपको भी आ गई ना अपने पार्टनर की याद?
aajtak.in