कटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग गलती से शेयर की तस्वीर, इंटरनेट पर हो रही वायरल

बॉलीवुड कपल कटरीना और विक्की कौशल काफी समय से अपने रिलेशनशिप की वजह से लाइमलाइट में हैं. दोनों को कई बार एक साथ इवेंटस में साथ देखा गया है. क्रिसमस के मौके पर विक्की कौशल को कटरीना के घर पर स्पॉट किया गया था और अब फैंस की माने तो दोनों न्यू ईयर के सेलेब्रेशन्स पर भी साथ ही थे.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बॉलीवुड कपल कटरीना और विक्की कौशल काफी समय से अपने रिलेशनशिप की वजह से लाइमलाइट में हैं. दोनों को कई  बार एक साथ इवेंटस में साथ देखा गया है. क्रिसमस के मौके पर विक्की कौशल को कटरीना के घर पर स्पॉट किया गया था और अब फैंस की माने तो दोनों न्यू ईयर के सेलेब्रेशन्स पर भी साथ ही थे. दोनों की सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों को फैंस ने एक ही जगह की तस्वीर बताई. बता दे की कैफ सिस्टर्स और कौशल ब्रदर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए साल के मौके पर पूल साइड की तस्वीरें शेयर की. जिसे ये बताया जा रहा है की चारों अलीबाग के फार्म हाउस में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर करते हुए सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. तस्वीर में इसाबेल अपनी बहन कटरीना के साथ नजर आ रही है. तस्वीरों में दोनों बहने पूल साइड में दिख रही हैं. जहा दोनों बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. दोनों खूब एन्जॉय करती नजर आईं. इसी तरह विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भाई सनी कौशल संग एक तस्वीर साझा की है. जिसमें उनकी तस्वीर का भी बैकग्राउंड इसाबेल की तस्वीर से काफी मिलता जुलता देखा गया. 

 
इन बातों को साबित करने के लिए सिर्फ यही नहीं बल्कि कटरीना कैफ ने एक और तस्वीर साझा की. जहा ये साफ नजर आ रहा है की वे दोनों साथ ही थे. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वे अपने भाई-बहनों संग बोर्ड गेम को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीर में फैंस ने शीशे में विक्की कौशल की रिफ्लेक्शन को कैद कर लिया. 

Advertisement

हालांकि फैंस ने तो इस बात को पूरी तरह मान लिया है की दोनों ने साथ में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया और कई लोगों ने तो इसे हाईलाइट बना कर इसे सच साबित करने की भी कोशिश की. हमेशा की तरह कई फैन ने दोनों की साथ में तस्वीर साझा की. लेकिन बाद में कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. जहां वे अपने भाई-बहनों के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement