जब कार्तिक आर्यन का पहला किसिंग सीन देखकर रो पड़ी थीं उनकी मम्मी, नाराज हो गईं नानी

कार्तिक आर्यन का रोमांटिक अवतार फैन्स में काफी पॉपुलर है. उनके इस अंदाज के चलते ही उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है. मगर रोमांटिक अवतार के साथ फिल्मों में अक्सर किसिंग सीन भी आते हैं. मिडल क्लास बैकग्राउंड से आने वाले कार्तिक ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था की उन्हें स्क्रीन पर किस करते देखकर उनकी मां को रोना आ गया था.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी में उनके रोमांटिक अवतार का बड़ा हाथ है. कार्तिक की आखिरी रिलीज 'भूल भुलैया 2' में भी कियारा अडवाणी के साथ उनका रोमांटिक एंगल था, और फिल्म में दोनों का एक किसिंग सीन भी था. 

कार्तिक के किसिंग सीन्स को और रोमांटिक मोमेंट्स को जनता बहुत पसंद भी करती है. मगर खुद कार्तिक के लिए ऑनस्क्रीन किस करना बहुत आसान नहीं था. हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में भी नुशरत भरूचा के साथ उनका किसिंग सीन था. मगर इस सीन पर उनके घर से कुछ ऐसा रिएक्शन आया था कि कार्तिक भी दोबारा स्क्रीन पर किस करने में हिचकिचाने लगे.

Advertisement

कार्तिक का किस सीन देख उनकी मां को आया रोना 
अपनी दूसरी फिल्म 'आकाशवाणी' के समय एक इंटरव्यू देते हुए कार्तिक ने बताया था की उनकी मम्मी को ऑनस्क्रीन किस करने से परेशानी है और इसीलिए वो भी फिल्म में ऐसे सीन से बचते हैं. खुद कार्तिक भी किसिंग सीन को लेकर बहुत सहज नहीं थे. 2013 के एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, 'मैं लड़का हूं, मुझे पता है कैसे किस करना है. 'प्यार का पंचनामा' में एक लिपलॉक सीन था, जिसको करने से मैंने लव (रंजन) सर को मना कर दिया था. मैंने कहा था कि मैं स्क्रीन पर नहीं कर सकता किस, क्योंकि मेरी नानी बहुत गुस्सा होती हैं, मेरी मम्मी बहुत गुस्सा होती हैं.'

कार्तिक को खुद भी था किस सीन से परहेज 
कार्तिक ने आगे बताया कि  मेरी मम्मी रोई थीं जब उन्होंने मुझे ऑनस्क्रीन किस करते देखा. वो इस बात से नाखुश थीं की एक तो पढ़ाई छोड़कर एक्टर बन गया ऊपर से मुंह काला कर रहा है स्क्रीन पर. मैं भी नहीं चाहता की कल को मैं खुद को ऑनस्क्रीन किस करूं. लेकिन लव सर की डिमांड थी कि 'प्यार का पंचनामा' में किस करना है, तो मैंने किया.' 

Advertisement

2013 में रिलीज हुई 'आकाशवाणी' तो हिट नहीं हुई, लेकिन कार्तिक आर्यन को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया. इसी फिल्म को प्रमोट करते हुए एक दूसरे इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था कि 'एक्टिंग करते करते स्टार बन गए तो ठीक'. 2022 की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक 'भूल भुलैया 2' के हीरो, कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के यंग स्टार हैं और उनसे इंडस्ट्री को बहुत उम्मीदें हैं.

फरवरी 2023 में कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' थिएटर्स में रिलीज होगी जिसमें उनके साथ कृति सेनन हैं. इसके बाद वो एक बार फिर से कियारा अडवाणी के साथ फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में दिखेंगे. किसिंग सीन्स से कार्तिक का शुरूआती परहेज जानने के बाद यकीनन आप भी देखना चाहेंगे की अगली दो फिल्मो में उनके कितने किसिंग सीन होते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement