इस फिल्म में सच होगा कार्तिक आर्यन का दीपिका पादुकोण के साथ काम करने का सपना?

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म हाल ही में अनाउंस हुई जिसमें वो डायरेक्टर कबीर खान के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म एक मसाला एंटरटेनर होगी ये बताया जा चुका है. अब कार्तिक आर्यन के साथ लीड एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर एक जबरदस्त खबर आ रही है.

Advertisement
कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की जबरदस्त कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्म भी अनाउंस हो चुकी है. 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी धमाकेदार हिट्स दे चुके डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के अगले प्रोजेक्ट में कार्तिक लीडिंग हीरो होंगे.

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने  ये फिल्म अनाउंस करते हुए कहा कि ये एक मसाला एंटरटेनर होगी और इसमें कार्तिक एक ऐसे अवतार में नजर आने वाले हैं, जैसा रोल उन्होंने पहले कभी नहीं किया है. फिल्म अनाउंस होने के बाद से फैन्स बड़ी बेसब्री से ये जानना चाहते थे कि कार्तिक के साथ इस प्रोजेक्ट में लीड एक्ट्रेस कौन होगी.

Advertisement

अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मेकर्स कार्तिक के साथ फिल्म में दो में से एक बड़ी फीमेल स्टार्स के नाम पर विचार कर रहे हैं. ये नाम हैं- दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif). 

एक वेबसाइट की रिपोर्ट बताती है, इंडस्ट्री में अंदरखाने ये चर्चा जोरों पर है कि मेकर्स दीपिका या कटरीना में से किसी एक को कार्तिक के साथ कास्ट करना चाहते हैं. अगर सच में कबीर खान की फिल्म में दीपिका को कास्ट किया जाता है तो कार्तिक का एक सपना सच हो जाएगा.

दीपिका के साथ काम करने में इंटरेस्ट दिखा चुके हैं कार्तिक 

जनवरी 2020 में कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर दीपिका के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका और अपनी थ्रोबैक तस्वीरों का कोलाज पोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा था, "है किसी डायरेक्टर में दम?" 

Advertisement

इससे पहले एक बार एयरपोर्ट पर कार्तिक और दीपिका साथ में डांस भी करते हुए नजर आए थे. दीपिका ने कार्तिक के साथ उनकी फिल्म 'पति पत्नी और वो' के धीमे धीमे गाने का हुक स्टेप किया था. 

कटरीना पर कही थी ये बात 

कटरीना की बात करें तो एक बार इंस्टाग्राम लाइव पर एक फैन ने कार्तिक से सवाल पूछा था कि क्या वो 'नमस्ते लंदन' एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहेंगे? इस सवाल को इग्नोर मारते हुए कार्तिक ने कहा था कि उन्हें लगता है वो स्क्रीन पर दीपिका के साथ ज्यादा बेहतर लगेंगे. 

कार्तिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो अभी कृति सेनन के साथ फिल्म 'शहजादा' पर काम कर रहे हैं. इसके बाद उनके पास थ्रिलर 'फ्रेडी' और हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement