करिश्मा कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो लिखा, बोलीं- करीना को याद कर रही हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो फैमिली फोटोग्राफ है. तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, "दादी जी की पसंदीदा जगह, गणतंत्र दिवस की हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिसिंग बेबो."

Advertisement
करिश्मा कपूर करिश्मा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर ज्यादा तो एक्टिव नहीं रहतीं, लेकिन वे जब भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं. वो आते ही वायरल हो जाती हैं. वो उन्ही तस्वीरों के जरिए अपने फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं. करिश्मा ने शनिवार को एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में उनकी बहन करीना कपूर खान, अनीसा मल्होत्रा, नताशा नंदा और रीमा जैन नजर आ रहे थे. 72 वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर करिश्मा ने एक तस्वीर शेयर की. जिसमें एक छोटा सा फैमिली गेट टुगेदर देखने को मिला.   

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

फैमिली के साथ शेयर की तस्वीर 

करिश्मा ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर फैमिली फोटोग्राफ है. एक्ट्रेस की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है. तस्वीर में आप देख सकते हैं करिश्मा के साथ नीतू कपूर, मां बबिता कपूर, रीमा जैन, बहन नताशा नंदा और उनके पिता रणधीर कपूर नजर आ रहे हैं. जहां सभी तस्वीर क्लिक कराते हुए मुस्कुरा रहे हैं, वही करिश्मा अपनी बहन करीना को मिस कर रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, "दादी जी की पसंदीदा जगह, गणतंत्र दिवस की हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिसिंग बेबो"

फिटनेस का रखती हैं करीना ख्याल 

इस बीच, करीना कपूर खान अपनी दूसरी प्रग्नेंसी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. अभिनेत्री, जो पहले से ही 4 साल के बेटे तैमूर का ध्यान रख रही हैं. उन्होंने साल 2020 में ही अपनी दूसरी प्रग्नेंसी कि घोषणा की थी. सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे का फरवरी में स्वागत करेंगे. बता दें प्रेग्नेंसी के इस आख‍िरी फेज में करीना अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रख रही हैं. डायट के साथ-साथ वे वर्कआउट, एक्सरसाइज और योग भी करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में योग करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना पिछली बार अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में दिखाई दी थीं. अब करीना की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है. जिसमें उनके साथ आमिर खान अहम  किरदार निभाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement