वादा कर मुकरे करण जौहर-यश चोपड़ा, फरीदा जलाल का दुखा दिल, बोलीं- ये घाव गहरा है...

फरीदा जलाल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि करण जौहर और यश चोपड़ा की वजह से उनका दिल दुखा था. फरीदा ने कहा करण हर सिचुएशन से वाकिफ थे, इसलिए वो मेरे पास स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक छोटे से रोल को लेकर आए.

Advertisement
करण जौहर, फरीदा जलाल, यश चोपड़ा करण जौहर, फरीदा जलाल, यश चोपड़ा

भावना अग्रवाल

  • मुंबई,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

फरीदा जलाल बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस हैं, हाल ही में उन्होंने संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी से अपनी नई पहचान इख्तियार की है. एक्ट्रेस अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रही हैं, बड़े बड़े फिल्म मेकर्स के साथ काम किया है. लेकिन बीच में एक दौर आया जब फिल्म मेकर यश चोपड़ा और करण जौहर ने उन्हें दुख पहुंयाया. फरीदा ने India Today को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अपने किए वादे से मुकर गए. उनकी बातें एक्ट्रेस को जुमला लगती थीं. 

Advertisement

हर्ट हुईं फरीदा

फरीदा जलाल ने अपनी निराशा जताते हुए बताया कि करण जौहर और यश चोपड़ा की वजह से उनका दिल बहुत दुखा है. दोनों ने अपना प्रॉमिस तोड़ा. बावजूद इसके कि उन्होंने खुद कॉल कर के फरीदा को 'दिल तो पागल है' में छोटा सा रोल दिया वो दर्द कम नहीं हुआ. ये दर्दभरा इसलिए था, क्योंकि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में उनका बड़ा रोल था और आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि फरीदा 'दिल तो पागल है' में हों. 

फरीदा ने बताया कि करण सारी सिचुएशन जानते थे, इसलिए उन्होंने कॉल कर के उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर में छोटा सा रोल दिया. हालांकि फरीदा सहमत तो हो गईं, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हुआ, जिससे उन्हें दुख हुआ और उन्हें अनदेखा किया गया. फरीदा बोलीं- मैं बहुत दुखी हूं, मैं इसे जोर से और स्पष्ट रूप से कहूंगी. वो शुरुआती थे, और हम उनका हाथ थामने के लिए वहां थे. एक निश्चित पॉइंट पर, एक एक्टर को भी सहारा देने की जरूरत होती है. उन्होंने (यश चोपड़ा) मुझे अचानक बुलाया और कहा- दिल तो पागल है में रोल है, आदित्य बोलता है हमें फरीदा जी से बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन वो अड़ गए और कहा कि केवल फरीदा ही ये रोल करेंगी.

Advertisement

यश चोपड़ा से हुईं नाराज

फरीदा आगे बोलीं- उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि हमारा पेशेवर रिश्ता आगे भी जारी रहे, और ये बात मेरे दिल में घर कर गई. उन्होंने कहा- आपको ये फिल्म जरूर करनी चाहिए और जब भी आदित्य या मैं आपको बुलाएं, आपको हमेशा हां कहना है. मैं चाहता हूं कि ये रिश्ता जारी रहे. मुझे ये लाइन बहुत पसंद आई... मुझे बहुत खुशी हुई जब उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि हमारा रिश्ता कभी खत्म न हो. मैंने उस फिल्म में एक सीन किया, मैंने पूरी कोशिश की.

फरीदा ने इंडस्ट्री में टूटते वादों पर भी बात की और अपना दुख जताया. एक्ट्रेस को यशराज की किसी फिल्म में इसके बाद कास्ट नहीं किया गया था. इस पर अफसोस जताते हुए फरीदा बोलीं- YRF ने अपने किए वादों का सम्मान नहीं किया. मैं रिश्ता जारी रखने के लिए तैयार थी, लेकिन अगर आप मेरी जगह किसी और को कास्ट करते हैं, तो दुख होता है. जब उन्होंने रिश्तों के बारे में बहुत बड़ा जुमला बोला तो मैंने दोबारा नहीं सोचा.

एक फोन कॉल...

फरीदा को करण जौहर ने भी निराश किया है. इस बारे में भी एक कहानी शेयर की. वो बोलीं- एक दिन, मैं अपनी कार में थी और मुझे करण का फोन आया. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं दादी की भूमिका करूं, और मैंने कहा- बेशक मैं ये करूंगी, करण. उन्होंने कहा- मैंने ऑफिस वालों से कहा है कि आपको फोन न करें, मैं आपको खुद फोन करूंगा. उन्होंने ऐसा क्यों कहा? क्योंकि वो जानते थे, उन्हें पता था कि उन्होंने कई तरह से हमारे साथ गलत किया है. मैंने कहा- तुम समझते हो, है न करण? मुझे यही चाहिए था. एक फोन कॉल.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement