करण जौहर की बनेगी बायोपिक! बताया कौन सा एक्टर निभा सकता है रोल

करण जौहर पर बायोपिक बनेगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पर हां अगर कभी करण जौहर की कहानी पर्दे पर दिखाई गई, तो इसके लिये रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर होंगे. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, ये जानने के लिये आपको पूरी रिपोर्ट पढ़नी होगी.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्ट करण जौहर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. करण जौहर ने 26 साल की उम्र में ऑल टाइम कल्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को डायरेक्ट किया था. बॉलीवुड में करण को स्टार किड्स का गॉडफादर भी माना जाता है. आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे ना जानें कितने स्टार्स हैं, जिन्हें करण ने अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. वहीं अब करण  से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया है. आइये जानते हैं कि करण को क्या लगता है कि पर्दे पर उनके किरदार को कौन बेहतर निभा सकता है. 

Advertisement

करण जौहर पर बनेगी बायोपिक 
करण जौहर पर बायोपिक बनेगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पर हां अगर कभी करण की कहानी पर्दे पर दिखाई गई, तो इसके लिये रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर होंगे. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि करण जौहर का मानना है. रोपोसो लाइव शो के दौरान लाइव स्ट्रीमर धीरज जुनेजा ने करण से बायोपिक पर सवाल किया है. 

होस्ट ने करण से पूछा कि कौन सा एक्टर उनकी बायोपिक के लिये बेहतर रहेगा. इसके जवाब में करण ने कहा, मुझे लगता है कि रणवीर सिंह, क्योंकि वो अकसर रंग बदलते हैं. इसलिये रणवीर मेरे रोल को पर्दे पर अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेगा.

करण जौहर की इच्छा है कि उनकी बचपन की कहानी को स्क्रीन पर दिखाया जाए, क्योंकि उनके पास बचपन कई खूबसूरत यादें हैं. करण बताते हैं कि उनके पेरेंटस् ने भी उन्हें कई अच्छी सीख दी हैं. वो दूसरों की तुलना में काफी अलग थे. हालांकि, इसकी उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ी है. करण के लिये वो समय चुनौतीपूर्ण, लेकिन महत्वपूर्ण रहा. करण का कहना है कि अब जब वो पीछे पलटकर देखते हैं, तो खुद को काफी बेहतर मानते हैं.

Advertisement

कम उम्र में शुरू किया करियर 
करण जौहर ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी. करण ने कम उम्र में बॉलीवुड को 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'माई नेम इज खान' जैसी बेहतरीन फिल्में दीं. अपना करियर बनाने के साथ-साथ करण ने कई लोगों को काम करके अपना हुनर दिखाने का मौका दिया है. 

वहीं रणवीर सिंह, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. आप क्या कहते हो, करण जौहर पर बायोपिक बननी चाहिये या नहीं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement