झगड़ा खत्म! कंगना रनौत से पैचअप करने वाले हैं करण जौहर? दिया हिंट

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच की अनबन को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. लेकिन हाल ही में करण के दिए एक बयान से इस पर विराम लगता दिख रहा है. ये पूरा विवाद 6 साल पुराना है. ये तब शुरू हुआ था, जब कंगना अपनी फिल्म रंगून का प्रमोशन करने करण के चैट शो कॉफी विद करण पर गई थीं.

Advertisement
कंगना रनौत, करण जौहर कंगना रनौत, करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के आपस का झगड़ा किसी से छुपा नहीं है. अक्सर ही किसी ना किसी मौके पर कंगना करण पर तीखे बोल के बाण छोड़ती रहती हैं. दोनों के बीच अनबन लगी ही रहती है. लेकिन लगता है अब इस झगड़े का अंत होने वाला है. करण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि लोग तकरार के बीच दोस्ती की उम्मीद करने लगे हैं.

Advertisement

कंगना से सुलह के मूड में करण!

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच की अनबन को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. लेकिन हाल ही में करण के दिए एक बयान से इस पर विराम लगता दिख रहा है. अब फैंस तो यही मान रहे हैं. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब करण से पॉलिटिकल स्टोरी बेस्ड फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कंगना की फिल्म का नाम मेंशन किया. करण से पूछा गया कि क्या वो कभी पॉलिटिकल इवेंट बेस्ड स्टोरी पर कोई फिल्म बनाएंगे? तो करण ने कहा- एक फिल्म अभी बन रही है इमरजेंसी और मैं उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. 

6 साल पुराना है झगड़ा
करण का ये बयान कंगना से अनबन के लगभग 6 साल बाद आया है. ये पूरा विवाद शुरू हुआ था, जब कंगना अपनी फिल्म रंगून का प्रमोशन करने करण के चैट शो कॉफी विद करण पर गई थीं. शो के दौरान कंगना ने करण को मूवी माफिया कहा था, वहीं नेपोटिज्म फैलाने का आरोप भी लगाया था. इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर एक अलग ही जंग छिड़ गई थी. कई दफा दोनों को एक दूसरे पर आरोप लगाते देखा गया. हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज के वक्त भी कंगना ने करण पर बॉक्स ऑफिस खरीदने तक के आरोप लगा डाले थे. इसके बाद कंगना ने करण से रिटायर होने की भी मांग कर डाली थी. एक्ट्रेस करण पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार होने का आरोप भी लगा चुकी हैं.

Advertisement

बात करें, कंगना की फिल्म इमरजेंसी की तो ये 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी. ये एक्ट्रेस की होम प्रोडक्शन फिल्म है. इसमें उनके साथ भूमिका चावला, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम रोल में होंगे. इसकी कहानी 1983 में इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान लागू हुई इमरजेंसी पर बेस्ड है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement