'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बावजूद झेला 20 करोड़ का नुकसान, करण जौहर ने बताया

करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि साल 2012 में जब उन्होंने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया तो उन्हें करीब 15-20 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था. लेकिन बाद में तीन फिल्मों से उन्होंने वह कवर कर लिया.

Advertisement
स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्टूडेंट ऑफ द ईयर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

डायेरक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर करण जौहर, स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. साल 2012 में करण जौहर ने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था. आलिया के क्यूट लुक्स, सिद्धार्थ और वरुण के चॉकलेटी फेस ने दर्शकों के बीच पहली ही फिल्म से अच्छी- खासी पहचान बना ली थी. करंट ईयर में तीनों ही बड़े स्टार्स हैं, लेकिन आलिया करियर में ज्यादा अच्छा कर रही हैं. हालांकि, सिद्धार्थ और वरुण भी इनसे कुछ कम नहीं. दोनों की ही कई फिल्में हैं जो पाइपलाइन में हैं और जल्द ही रिलीज होने की कगार पर भी. 

Advertisement

करण जौहर ने झेला 20 करोड़ का नुकसान
करण जौहर की अब अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है. इस फिल्म से करण डायरेक्शन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा वह एक एक्शन फिल्म का भी निर्देशन संभालने वाले हैं, जिसकी घोषणा करण ने एक पोस्ट के जरिए की थी. वैसे करण जौहर अक्सर ही मीडिया में इंटरव्यू द्वारा अपने मन की बात बताते रहते हैं तो इस बार मौके का फायदा उठाते हुए प्रोड्यूसर ने बताया है कि साल 2012 में जब हर ओर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की वाहवाही हो रही थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई थी, फिर भी उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान देखना पड़ा था. फिल्ममेकर ने बताया कि फिल्म ने पर्सेप्शन के आधार पर तो काफी अच्छा किया था, लेकिन फाइनेंशियल इसने कुछ खास नहीं कमाया था.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में करण जौहर ने कहा, "'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने 70 करोड़ के आसपास की कमाई की थी. लेकिन फिल्म में इससे कहीं ज्यादा पैसा लगा था. हम लोगों को करीब 15-20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. आलिया, वरुण और सिद्धार्थ तीनों को ही तीन फिल्मों के लिए साइन किया गया था, जिसमें थीं 'हंसी तो फंसी', 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और '2 स्टेट्स'. तीनों फिल्मों का बजट नाप- तोलकर रखा गया था. वो तो इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक काम कर लिया तो हमारा 20 करोड़ का नुकसान इनसे पूरा हुआ, वरना अच्छा- खासा चूना लग जाता."

करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है. इसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी नजर आने वाली हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा एंटरटेनिंग फिल्म है. यह इस साल अप्रैल के महीने में थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement