Kuch Kuch Hota hai: 'प्यार-दोस्ती और यादों के खजाने के 23 साल', करण जौहर ने जताया आभार

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के बीच दोस्ती और रोमांस को डायरेक्टर करण जौहर ने अच्छी तरह भुनाया जिसमें वे कामयाब भी रहे. आज फिल्म के 23 साल पूरे होने पर करण ने तीनों एक्टर्स के प्रति अपना आभार जताया है.

Advertisement
कुछ कुछ होता है कुछ कुछ होता है

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • कुछ कुछ होता है के 23 साल पूरे
  • करण जौहर की डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू थी
  • डायरेक्टर ने कास्ट एंड क्रू का जताया आभार

हिंदी सिनेमा में दोस्ती और मोहब्बत की कहान‍ियां तो कई सारी देखी होंगी, पर कुछ कुछ होता है की बात ही अलग है. 23 साल पहले 1998 को रिलीज यह फिल्म हिंदी सिनेमा में बदलाव की हवा लेकर आई. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के बीच दोस्ती और रोमांस को डायरेक्टर करण जौहर ने अच्छी तरह भुनाया जिसमें वे कामयाब भी रहे. आज फिल्म के 23 साल पूरे होने पर करण ने तीनों एक्टर्स के प्रति अपना आभार जताया है. 

Advertisement

करण ने कास्ट एंड क्रू का जताया आभार 

करण लिखते हैं- 'प्यार, दोस्ती और ढेर सारी यादों के 23 साल! कैमरे के पीछे ये मेरा पहला अनुभव था और इसने मेरे अंदर सिनेमा के लिए एक अतुलनीय प्यार जगाया जो आज भी मुझे पागल बनाता है. बेस्ट कास्ट, क्रू को मेरा आभार और उन ऑड‍ियंस को मेरा धन्यवाद जो 23 साल बाद आज भी इस कहानी के लिए अपना प्यार जताते हैं.' 

Fardeen Khan की नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए सबके होश

करण जौहर के इस पोस्ट पर मौनी रॉय, मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, रकुल प्रीत सिंह, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, सान‍िया मिर्जा, आयुष्मान खुराना समेत कई एक्टर्स ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. कई फैंस ने कुछ कुछ होता है को अपना ऑल टाइम फेवरेट मूवी भी बताया है. फैंस का ये कॉम्प्लीमेंट देना गलत भी नहीं है. फिल्म ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ तीनों लीड एक्टर्स के बीच की भावनाओं को जताया था. 

Advertisement

धर्मा प्रोडक्शन के  CEO अपूर्व मेहता ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा 'इस कहानी ने प्यार और दोस्ती का जो मतलब समझाया वो शायद ही कभी पुराना होगा. और ना ही ये उम्दा कास्ट, म्यूज‍िक और आइकॉन‍िक डायलॉग्स! 23 साल बाद भी ये आज भी ताजा है.'  

Nusrat Jahan ने यश दासगुप्ता संग कर ली शादी? फोटो शेयर कर दिया हिंट

अंजली और मिस ब्रिगैंजा को कैसे भूल सकता है कोई

कुछ कुछ होता है करण जौहर का डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म कमर्श‍ियली और क्र‍िट‍िकली हिट थी. शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी के अलावा इसने अंजली (सना सईद) को भी शोहरत दिलाई थी. अर्चना पूरण सिंह इसी फिल्म के बाद मिस ब्रिगैंजा नाम से मशहूर हो गईं. अनुपम खेर, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल ने भी जमकर तारीफें लूटी थी.

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement