फिल्ममेकर करण जौहर के लिए आइडियल घर का मतलब है ओनर के लैविश लाइफस्टाइल और यूनीक कैरेक्टर के बारे में बताना. करण अपने घर को एक फीजिकल स्पेस की तरह नहीं, बल्कि शांति का प्रतीक मानते हैं. जब भी वो लोगों से परेशान होते हैं या फिर थके हुए होते हैं तो सबसे पहली बात जो उनके दिमाग में आती है वो है 'मुझे घर जाना है'. करण का आज हम आपको अंदर से घर दिखाने वाले हैं. यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां करण अंदर से अपने लग्जूरियस घर की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं.
करण का घर अंदर से खूबसूरती के साथ क्राफ्ट हुआ है. उनकी एक्लिक्टिक च्वॉइसेस काफी शानदार नजर आती हैं. घर के अंदर करण ने ढेर सारे फ्रेम्स लगाए हुए हैं जो सिनेमा में उनके करियर और प्यारी सी फैमिली की झलक दिखाती है. हाउस को करण ने घर कैसे बनाया है, वो बता रहे हैं...
करण ने कही ये बात
करण ने कहा- जिस उम्र में और जिस तरह के दिन को मैं घर में बिताता हूं वो कई बार लाउड हो जाता है. मेरा घर, मेरा बेड, टीवी देखना या फिर बुक पढ़ना, मुझे हर चीज शांति देती है. मेरे लिए घर वापस आने का मतलब है कि शांति के पास आना. आपका घर आपके रिश्ते, खुशियां और सीक्रेट्स बताता है. मेरा भी घर कुछ यही चीजें बताता है. आपके घर की दीवारे सब कुछ आपके बारे में जानती हैं. मेरे घर की दीवारें, मैंने अपनी एनर्जी और सोल से बनाई है.
करण ने कहा कि मेरा जो बेडरूम है जो मेरी क्लोजेट से छोटा है. मेरा क्लोजेट एरिया काफी बड़ा है और मैं कई बारी इस बात को बताने को लेकर काफी शर्मिंदा भी महसूस करता हूं. सेल्फ कॉन्शियस हो जाता हूं. मेरी वॉर्डरोब में मेरी पसंद के कपड़े ठीक तरह से रखे हों, मेरे लिए ये बहुत जरूरी है. मेरी च्वॉइसेस मेरे कपड़ों बयां करते हैं. मेरी वॉर्डरोब में कई तरह के टेक्स्चर्स और फैब्रिक्स हैं, जिन्हें मैं पहनना पसंद करता हूं.
बता दें कि करण जौहर आजकल अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं.
aajtak.in