आजादी के 75 साल का जश्न मनाएंगे करण जौहर, ट्वीट में PM मोदी को किया टैग

करण जौहर ने इस पर बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर एक बड़ी योजना बनाई है जिसके तहत वे देश की आजादी के इतिहास पर कई सारी फिल्मों की सीरीज बनाने की तैयारी में हैं. इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

करण जौहर ने कुछ समय पहले जब गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी तो इस बात का वादा किया था कि वे देश की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास के तर्ज पर कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे. अब करण जौहर ने इस पर बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर एक बड़ी योजना बनाई है जिसके तहत वे देश की आजादी के इतिहास पर कई सारी फिल्मों की सीरीज बनाने की तैयारी में हैं. इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

Advertisement

करण जौहर ने अनाउंस किया कि वे चेंज विदइन प्रोजेक्ट के तहत एपिक सीरीज बनाएंगे. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में ये फिल्में बनाई जाएंगी. जिसमें देश की वीरता और कामियाबियों का जिक्र होगा. करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि- मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हैशटैग चेंजविदइन के तहत एपिक सीरीज के जरिए हम देश की आजादी के 75 वर्ष सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं. राजकुमार संतोषी, दिनेश विजान और महावीर जैन जैसे मित्रों के सहयोग से इस प्रोजेक्ट के जरिए हम देश की आजादी का गुणगान करेंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

इतिहास संजोने की पहल

बता दें कि करण जौहर द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें मिश्रित व्यूज मिल रहे हैं. कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि करण जौहर द्वारा उठाया गया ये कदम बहुत सराहनीय है और हमारे देश की सभ्यता-संस्कृति को बचाने में मददगार साबित होगा. वहीं कुछ लोगों का ये कहना है कि ये प्रोजेक्ट भी किसी एजेंडा का हिस्सा हो सकता है और इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने की संभावनाओं पर भी कुछ यूजर्स ने अपनी चिंता व्यक्त की है. अब करण जौहर का ये प्रोजेक्ट कैसा होगा इसपर विस्तार से जानने के लिए हम सभी को फिलहाल इंतजार करना होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement