करण जौहर ने कुछ समय पहले जब गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी तो इस बात का वादा किया था कि वे देश की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास के तर्ज पर कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे. अब करण जौहर ने इस पर बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर एक बड़ी योजना बनाई है जिसके तहत वे देश की आजादी के इतिहास पर कई सारी फिल्मों की सीरीज बनाने की तैयारी में हैं. इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
करण जौहर ने अनाउंस किया कि वे चेंज विदइन प्रोजेक्ट के तहत एपिक सीरीज बनाएंगे. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में ये फिल्में बनाई जाएंगी. जिसमें देश की वीरता और कामियाबियों का जिक्र होगा. करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि- मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हैशटैग चेंजविदइन के तहत एपिक सीरीज के जरिए हम देश की आजादी के 75 वर्ष सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं. राजकुमार संतोषी, दिनेश विजान और महावीर जैन जैसे मित्रों के सहयोग से इस प्रोजेक्ट के जरिए हम देश की आजादी का गुणगान करेंगे.
इतिहास संजोने की पहल
बता दें कि करण जौहर द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें मिश्रित व्यूज मिल रहे हैं. कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि करण जौहर द्वारा उठाया गया ये कदम बहुत सराहनीय है और हमारे देश की सभ्यता-संस्कृति को बचाने में मददगार साबित होगा. वहीं कुछ लोगों का ये कहना है कि ये प्रोजेक्ट भी किसी एजेंडा का हिस्सा हो सकता है और इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने की संभावनाओं पर भी कुछ यूजर्स ने अपनी चिंता व्यक्त की है. अब करण जौहर का ये प्रोजेक्ट कैसा होगा इसपर विस्तार से जानने के लिए हम सभी को फिलहाल इंतजार करना होगा.
aajtak.in