Karan Deol-Drisha Wedding: एक दूजे के हुए करण देओल-द्रिशा आचार्य, मंडप से शेयर कीं शादी की फोटोज

Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Updates: बधाई हो जी...! सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. करण और द्रिशा अब से पति-पत्नी हैं. पूरा परिवार न्यूली मैरिड कपल को अपना आशीर्वाद दे रहा है.

Advertisement
करण देओल और द्रिशा आचार्य करण देओल और द्रिशा आचार्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

Karan Deol-Drisha Acharya Wedding: बधाई हो जी...! वो पल आखिर आ गया है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल आज अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. करण अपनी दुल्हनिया को लेने जोरों-शोरों से घोड़ी पर बारात लेकर निकले थे. करण और द्रिशा की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं. करण और द्रिशा सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. करण की शादी से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ें.

Advertisement

करण ने शेयर कीं वाइफ संग फोटोज

करण देओल और द्रिशा आचार्य एक दूसरे के हो गए हैं. 18 जून को परिवार की मौजूदगी में दोनों ने शादी की. इसके बाद एक्टर ने अपनी दुल्हनिया संग शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

करण-द्रिशा की शादी हुई संपन्न

देओल परिवार में इस समय जश्न का माहौल है, क्योंकि उनके लाडले बेटे करण अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, करण की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं और अब करण और द्रिशा पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं. 

सनी देओल की बहू ने नाचते हुए की मंडप पर एंट्री

करण और द्रिशा की शादी से इनसाइड वीडियो सामने आया है. वीडियो में करण की दुल्हन नाचते हुए मस्तीभरे अंदाज में मंडप पर एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. द्रिशा के चेहरे की खुशी बता रही है कि देओल परिवार की बहू बनकर वो कितनी ज्यादा खुश हैं. 

Advertisement

 

लाल जोडे़ में दुल्हन बनीं द्रिशा

करण देओल की दुल्हन द्रिशा आचार्य की पहली तस्वीर सामने आ गई है. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं द्रिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शादी की वायरल तस्वीर में द्रिशा और करण मंडप पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. करण और द्रिशा एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

ब्राइडल लुक में छाईं द्रिशा

दुल्हन के लुक में द्रिशा काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस द्रिशा के ब्राइडल लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को हैवी जूलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. 

फोटो क्रेडिट- Viral Bhayani

लहंगे में छाईं सनी की बीवी
करण देओल की बारात में हर किसी की नजरें उनकी मां और सनी देओल की बीवी पूजा देओल पर अटक गईं. करण देओल की मां पूजा देओल ने बेटे की बारात में ग्रीन कलर का लहंगा पहना. लहंगे संग उन्होंने लॉन्ग शर्ट पहनी. साथ में मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया. 

 

दूल्हा बनकर शहजादे लग रहे सनी के बेटे करण

सनी के लाडले बेटे करण की बारात निकल चुकी है. दूल्हा बनकर करण काफी जंच रहे हैं. क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में करण देओल किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं. 

Advertisement
करण देओल

 

 

पोते की बारात में पहुंचें धर्मेंद्र

पूरा देओल परिवार करण देओल की बारात लेकर निकल चुका है. पोते की शादी में शामिल होने दादा धर्मेंद्र भी पहुंच चुके हैं. ब्राउन सूट और सिर पर पगड़ी बांधे धर्मेंद्र का हैंसमक हंक लग रहे हैं. 

 

 

दूल्हे के पापा सनी का दिखा स्वैग

दूल्हे के पापा यानी सनी देओल इस समय सबसे ज्यादा खुश हैं, क्योंकि उनके लाडले बेटे करण आज अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. बेटे की बारात में सनी देओल ने ग्रीन और व्हाइट शेरवानी पहनी है. इसके साथ उन्होंने सिर पर मजेंटा कलर की पगड़ी भी बांधी है. ससुर बनने जा रहे सनी का स्वैग देखते ही बनता है.

 

 

पोते करण की बारात में नाचे धर्मेंद्र

पोते करण की बारात में दादा धर्मेंद्र का टशन देखने लायक है. धर्मेंद्र ने करण की बारात में जमकर डांस किया. ढोल पर नाचते हुए धर्मेंद्र की फोटो सामने आई है, जो आपका मन खुश कर देगी.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement