जब Kapil Sharma के घर के बाहर पहुंचीं फायर ब्र‍िगेड की गाड़‍ियां, कुक ने बताया आपने आग लगा दी है

कपिल ने इस शो का नाम Kapil Sharma I'm Not Done Yet रखा है. इस शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें कपिल शर्मा ने कई सारे किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने मोदी जी के ट्वीट वाला किस्सा भी सुनाया है और बताया है कि उसके अलगे दिन क्या हुआ था.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • कपिल शर्मा ने 2016 में किया था ट्वीट
  • मचा था खूब बवाल

कॉमेडियन कपिल शर्मा अब फैंस के लिए जरा अलग अवतार में नजर आने जा रहे हैं. नए साल के मौके पर वे फैंस के लिए कुछ नया लाने जा रहे हैं. कपिल अब नेटफ्लिक्स पर एक नया शो लेकर आ रहे जिसमें वे स्टैंडअप कॉमेडी करते नजर आएंगे. कपिल ने इस शो का नाम Kapil Sharma I'm Not Done Yet रखा है. इस शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें कपिल शर्मा ने कई सारे किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने मोदी जी के ट्वीट वाला किस्सा भी सुनाया है और बताया है कि उसके अलगे दिन क्या हुआ था.

Advertisement

पीएम को ट्वीट करने के अगले दिन कपिल ने क्या देखा?

कपिल शर्मा ने साल 2016 में पीएम मोदी को किए गए ट्वीट का जिक्र करते हुए बताया कि जब उन्होंने ये ट्वीट किया तो अगले दिन क्या हाल था. एक्टर ने कहा-  ''एक बार मैंने पीकर एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन को ट्वीट कर दिया था. सुबह उठकर मैंने पर्दा हटाया तो नीचे ओबी वैंस खड़ी हुई थीं. मुझे लगा फायर ब्रिगेट की गाड़ियां हैं. मैंने अपने नौकर को बुलाया और पूछा- ;ये क्या हो रहा है? कहीं आग लगी है? फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी हैं.' वो कहता है- 'आप ही ने आग लगाई है रात को ट्विटर पर.'

ट्रेलर देखें यहां

अपकमिंग शो के ट्रेलर में कपिल इस बात को भी कुबूलते नजर आए कि कभी-कभी ड्रिंक करने के बाद उन्होंने कई ऐसे ट्वीट्स किए जो कॉन्ट्रोवर्सियल रहे. मगर कपिल उन ट्वीट्स का इलजाम अपने सिर पर ना लेकर दारू की ब्रैंड्स के नाम गिनाले लगते हैं. वो कहते हैं कि कुछ ट्वीट्स जैक डैनियल के थे. कुछ दूसरी ब्रॉन्ड्स के. 

Advertisement

I am Not Done Yet: Kapil Sharma ने फिर ली पीएम मोदी पर चुटकी, बोले- 'छोले-कुलचे वालों को रात 8 बजे का डर'

बस कुछ दिनों का है इंतजार

इसके अलावा ट्रेलर में कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी के बारे में भी बात करते नजर आ रहे हैं. छोटे से ट्रेलर से फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. फैंस कपिल के इस नए शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें इस नई शो के लिए बेस्ट ऑफ लक भी कह रहे हैं. शो की बात करें तो ये 28 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement