बिकिनी पोस्ट पर ट्रोल करने वालों को कंगना रनौत का जवाब, '...तो तुम्हारा क्या होगा?'

कंगना रनौत ने उन्हें ट्रोल करने वालों को सीख देते हुए कहा, "धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो. जय श्री राम." कंगना रनौत ने इस ट्वीट के साथ अपनी एक क्लोज अप तस्वीर साझा की है जिसमें वह ग्रे कलर का खूबसूरत स्कार्फ पहने नजर आ रही हैं.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार को बिकिनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसे लेकर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाते हुए यूजर्स ने उनसे पूछा कि दूसरों को भारतीय संस्कृति की सीख देने वाली कंगना साड़ी से सीधे बिकिनी में कैसे आ गईं. कंगना रनौत ने अब ट्वीट करके ट्रोल्स को जवाब दिया है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने लिखा, "कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं. अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, खून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाएं तो तुम्हारा क्या होगा?" कंगना ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि इस तरह की बातें करने वालों के सामने अगर कभी मां भैरवी वस्त्रहीन होकर आ जाएं तो उनकी डर के मारे हालत खराब हो जाएगी. कंगना ने कहा कि ऐसे लोग खुद को भक्त कहते हैं.

कंगना रनौत ने उन्हें ट्रोल करने वालों को सीख देते हुए कहा, "धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो. जय श्री राम." कंगना रनौत ने इस ट्वीट के साथ अपनी एक क्लोज अप तस्वीर साझा की है जिसमें वह ग्रे कलर का खूबसूरत स्कार्फ पहने नजर आ रही हैं. बता दें कि कंगना ने जो बिकिनी फोटो ट्विटर पर शेयर की थी उसमें वह समंदर किनारे धूप सेंकती नजर आ रही थीं.

Advertisement

समंदर किनारे बिकिनी में आई थीं नजर

तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "मैक्सिको मेरे लिए काफी एक्साइटिंग जगह रही है. जगह सुंदर है लेकिन बिल्कुल अनप्रिडिक्टेबल. ये फोटो मेक्सिको के Tulum से है." बता दें कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी के जरिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म थलाइवी में जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement