'चंद्रमुखी' बनी कंगना रनौत, फिल्म का पहला गाना Swagathaanjali हुआ रिलीज

सॉन्ग को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है. लिखा इसे चैतन्या प्रसाद ने है और गाया श्रीनिधी तिरुमाला ने है. सॉन्ग का जो वीडियो रिलीज किया गया है, उसमें कंगना रनौत अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाती नजर आ रही हैं. बता दें कि 'चंद्रमुखी 2' तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर में कंगना बला की खूबसूरत दिख रही थीं. हर कोई इनके एक्स्प्रेशन्स और अंदाज पर फिदा हुआ नजर आ रहा था. अब फिल्म के मेकर्स ने पहला सॉन्ग रिलीज किया है, जिसका नाम है Swagathaanjali. कंगना रनौत इस सॉन्ग में कथक डांस करती नजर आ रही हैं. आंखों से जिस तरह कंगना एक्स्प्रेशन्स दे रही हैं, हर कोई उसपर दिल हार रहा है. कथक डांस, जूलरी, साड़ी, हर चीज में कंगना परफेक्ट नजर आ रही हैं. 

Advertisement

कंगना बनीं 'चंद्रमुखी'
सॉन्ग को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है. लिखा इसे चैतन्या प्रसाद ने है और गाया श्रीनिधी तिरुमाला ने है. सॉन्ग का जो वीडियो रिलीज किया गया है, उसमें कंगना रनौत अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाती नजर आ रही हैं. बता दें कि 'चंद्रमुखी 2' तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है. फिल्म काफी सक्सेसफुल हुई थी. दर्शकों के बीच इसका क्रेज काफी देखा गया था. इसे पी वासु ने निर्देशित किया था. रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में नजर आए थे. पर इस बार कंगना रनौत नजर आने वाली हैं. साथ ही राघव लॉरेंस इसमें दिखेंगे. 

'चंद्रमुखी 2' भी हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है. इसे भी पी वासु ने ही निर्देशित किया है. कंगना, उस डांसर का रोल अदा करेंगी को राजा के आंगन में डांस करती है और अपनी अदाओं से हर किसी को घायल करती है. यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है. गणेश चतुर्थी के मौके पर यह रिलीज होगी जो कि अक्टूबर में होती है. 

Advertisement

20 अक्टूबर 2023 में यह थिएटर्स में रिलीज होगी. इसे लिखा और डायरेक्ट सर्वेश मेवारा ने किया है. इसके अलावा कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी हिस्टॉरिकल फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है. इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और विशाक नायर भी नजर आने वाले हैं. इसी के साथ कंगना के पास फिल्म 'तेजस' भी है, जिसमें वह एयर फोर्स पायलट की भूमिका अदा करती दिखेंगीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement