Emergency की बदली डेट, Kartik Aaryan की 'चंदू चैंपियन' से होगा कंगना का क्लैश

कंगना रनौत की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' दो साल पहले अनाउंस हुई थी. अब कंगना ने एक नर पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. उनकी फिल्म उसी दिन रिलीज होने जा रही है, जब कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज होनी है.

Advertisement
'इमरजेंसी' वर्सेज 'चंदू चैंपियन' 'इमरजेंसी' वर्सेज 'चंदू चैंपियन'

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने, अब अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. मंगलवार को सुबह कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और इसके साथ ही उन्होंने रिलीज डेट भी रिवील कर दी. 'इमरजेंसी' में लीड रोल कर रहीं कंगना ने ही फिल्म लिखी है और इसे डायरेक्ट भी किया है. कंगना ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा कि 'भारत के सबसे बुरे दौर की कहानी' थिएटर्स में आ रही है. 

Advertisement

कंगना ने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' 14 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म ने जो रिलीज डेट लॉक की है, उसी दिन पहले से ही कार्तिक आर्यन की एक फिल्म रिलीज के लिए शेड्यूल है. 

कंगना और कार्तिक का क्लैश 
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' पहले से ही 14 जून को थिएटर्स में रिलीज के लिए शिड्यूल है. 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में बना चुके कबीर खान के साथ कार्तिक इस फिल्म में काम कर रहे हैं. कार्तिक की फिल्म, भारत के पहले पैरालिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. 

अब कंगना की 'इमरजेंसी' भी 14 जून को कार्तिक की फिल्म के साथ रिलीज होगी. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म 1975 से 1977 तक भारत में लागू इमरजेंसी के दौर को दिखाती है. 'इमरजेंसी' में कंगना के साथ महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और स्वर्गीय सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

कंगना करती हैं कार्तिक की तारीफ 
कार्तिक उन यंग एक्टर्स में से एक हैं जिनकी कंगना भी तारीफ करती हैं. पिछले साल कार्तिक की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा था कि वो 'सेल्फ मेड हैं और खुद अपना रास्ता बनाते हैं, वो किसी कैंप या ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं, वो कूल हैं.'

अब, जबकि 'इमरजेंसी' थिएटर्स में कार्तिक की फिल्म से क्लैश होने जा रही है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस क्लैश का माहौल कैसा रहता है. फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए कंगना ने पीटीआई से कहा, 'इमरजेंसी मेरा सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और 'मणिकर्णिका' के बाद दूसरा डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट है. इस बड़े बजट की, ग्रैंड पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए हम बेस्ट इंडियन और इंटरनेशनल टैलेंट को साथ लेकर आ रहे हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement