'इमरजेंसी' के साथ कंगना रनौत की डेढ़ साल बाद ट्विटर पर वापसी, यूजर्स बोले- बधाई हो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वह ट्विटर पर वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस ने फर्स्ट ट्वीट कर लिखा है- हेलो दोस्तों. वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म 'इमरजेंसी' का बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वह ट्विटर पर पूरे डेढ़ साल बाद वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस ने फर्स्ट ट्वीट कर लिखा है- हेलो दोस्तों. वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म 'इमरजेंसी' का बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. कंगना ने लिखा है- 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 में मुलाकात होगी. 

Advertisement

फैन्स हुए खुश
फैन्स कंगना रनौत की वापसी की खबर सुनकर खुशी से झूम उठे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वेलकम बैक क्वीन'. एक दूसरे फैन ने 'इमरजेंसी' फिल्म को लेकर कहा है कि कंगना रनौत की यह अबतक की बेस्ट फिल्म होने वाली है. 'क्वीन' को भी शायद यह बॉक्स ऑफिस कमाई में पीछे छोड़ दे. कंगना आप शानदार काम करती हैं. जय हो. 

कंगना का क्यों हुआ था ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
साल 2021 मई में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया था. दरअसल, एक्ट्रेस ने बंगाल इलेक्शन के दौरान होने वाली हिंसा के खिलाफ कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. इसके अलावा कंगना रनौत पर आरोप लगा था कि वह ट्विटर की पॉलिसीज को लगातार खराब कर रही हैं. उनके द्वारा किए गए अपमानजनक ट्वीट्स, ट्विटर की पॉलिसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि, कंगना रनौत बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहीं. ट्विटर पर जब अकाउंट सस्पेंड हुआ तो कंगना ने Koo एप पर अपना अकाउंट बना लिया था. रातोंरात, कंगना इस एप की स्टार बन गई थीं. ट्विटर पर अपने व्यूज शेयर करने की जगह कंगना कू एप पर अपनी राय खुलकर रखती नजर आती रहीं. 

कंगना के पास हैं कई फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में देश कू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा करती नजर आने वाली हैं. फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. 'इमरजेंसी', कंगना रनौत की पहली सोलो डायरेक्टोरियल फिल्म होगी. इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा कंगना रनौत के पास 'तेजस' फिल्म भी है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हालांकि, यह कब रिलीज होने वाली है, इसके बारे में अभी जानकारी आनी बाकी है. 

कंगना रनौत, बंगाल के इतिहास में दर्ज नाम 'Noti Binodini' की बायोपिक में भी दिखाई देने वाली हैं. इसकी घोषणा एक्ट्रेस ने बीते साल की थी. रही बात फिल्म की शूटिंग की तो वह जल्द शुरू होगी, लेकिन उससे पहले कंगना रनौत 'इमरजेंसी' के पोस्ट प्रोडक्शन काम को पूरी तरह निपटाना चाहती हैं. 'इमरजेंसी', 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement