बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं मगर एक दौर ऐसा भी था जब काजोल की मां तनुजा का इंडस्ट्री में जलवा था. उनकी खूबसूरती और अभिनय के अंदाज पर लोग फिदा नजर आते थे. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया और कई सारे सुपरस्टार्स संग वे नजर आईं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना 78वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. तनुजा की दोनों बेटियां काजोल और तनीशा ने उनके इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया है.
तनुजा के लिए खास केक
काजोल ने इंस्टाग्राम पर मां के इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं. उन्होंने खास अंदाज में तनुजा का ये जन्मदिन मनाया है. इस दौरान एक्ट्रेस खास केक काटती नजर आ रही हैं. तनुजा का केक खास बॉलीवुड थीम पर डिजाइन किया गया है और जन्मदिन के मौके पर ये तनुजा के लिए बेटियों की तरफ से एक खास ट्रिब्यूट है. इसमें तनुजा की पॉपुलर फिल्में के नाम लिखे हैं. केक का एक वीडियो काजोल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें आज और कल, हमारी बेटी, दूर का राही और हमारी याद आएगी जैसी फिल्मों के नाम लिखे नजर आ रहे हैं.
काजोल ने शेयर की फोटोज
काजोल ने एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जिसमें काजोल और तनीशा अपनी मां संग प्यार जताती नजर आ रही हैं. तनुजा भी बेटियों के इस खूबसूरत सरप्राइज से काफी खुश नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में लिखा है कि- प्यार और खुशी से हमेशा एक उत्तम फिल्टर बन जाता है. इसके अलावा काजोल ने पोस्ट में भी एक फोटो डाली है जिसमें तनुजा को दोनों बोटियां किस करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा कि- जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. जश्न अभी जारी है.
उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप में दिखीं
60s-70s में खूब कमाया नाम
तनुजा ने 60 के दशक में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने भूत बंगला, ज्वेल थीव, बचपन, हाथी मेरे साथी, अनुभव, हमशक्ल, प्रेम रोग, याराना, कामचोर और अनोखा रिस्ता समेत कई सारी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा काजोल की बात करे तो उन्हें पिछली बार फिल्म तान्हाजी में देखा गया था. इसके अलावा वे ओटीटी पर त्रिभंगा और देवी जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
aajtak.in