बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सिंगर का आना-जाना लगा रहता है. कुछ अपने म्यूजिक से लोगों का दिल छू जाते हैं तो कुछ पीछे रह जाते हैं. कई बार कुछ ऐसे भी सिंगर आए हैं, जिनकी गायकी ने बॉलीवुड गानों को नया रूप दिया हो. आज हम आपको सिंगर जुबिन नौटियाल के बारे में बताने जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ में कितनी मेहनत के बाद बॉलीवुड नाम कमाया है. ये शायद ही कोई जनता होगा कि कभी साधारण कंटेस्टेंट की तरह इंडियन आइडल से रिजेक्ट हुए जुबिन नौटियाल कैसे लोगो के पसंदीदा सिंगर बन गए.
शुरुआत में किया काफी चीजों का सामना
आज जुबिन नौटियाल का जन्मदिन हैं. आज वे 32 साल के हो गए हैं और उस खास मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. जुबिन ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है. अपनी शुरुआत में सिंगर ने काफी चीजों का सामना भी किया, जिसमें रिजेक्शन शामिल है.
ये शायद ही कोई जनता होगा कि जुबिन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आयडल में ऑडिशन देने गए थे, लेकिन वहां रिजेक्ट कर दिए गए थे. जुबिन ने इस रिजेक्शन के बाद से ही इतनी मेहनत की कि आज वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन, शानदार और सफल सिंगर हैं. उन्होंने कई सांग्स ऐसे भी गए हैं जो हर किसी के फेवरेट में से एक है, जिसमें मेहरबानी (द शौकीन्स), कुछ तो बता जिंदगी (बजरंगी भाईजान), बंदेया ( जज़्बा), काबिल हूं (काबिल), हम्मा हम्मा (ओके जानू), बावरा मन (जॉली एलएलबी 2), कह दूं तुम्हे (बादशाहो), और भी अन्य इस लिस्ट में शामिल है.
ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS
आपको बता दें आजतक से बातचीत के दौरान जुबिन ने बहुत कुछ साझा भी किया उन्होंने बताया, "अभी मैंने एक हॉलीवुड फिल्म 'इनीशिएशन' के लिए इंग्लिश गाना ' ब्रेक द रूल्स ' भी गाया है, इसको सबान फिल्म द्वारा प्रोड्यूस किया गया है." आपको बता दें उन्होंने यह भी बताया कि वे एक थीम सॉन्ग भी गए चुके हैं जिसका नाम 'ब्रीदिंग विथइन' है.
असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल
जुबिन नौटियाल की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. लोग उन्हें सुन्ना भी काफी पसंद करते हैं. जुबिन का जैसे ही कोई सॉन्ग आउट होता है वो आते ही छा जाता है और लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है. अब जुबिन नौटियाल भी सभी के पसंदीदा सिंगर की टॉप लिस्ट में शामिल होते हैं.
aajtak.in