ईद पर एक नहीं '3 जॉन अब्राहम' से सीधी टक्कर लेंगे सलमान खान, जानिए कैसे

ऐसी खबर चल पड़ी है कि इस बार सलमान खान को एक नहीं तीन जॉन अब्राहम से टक्कर लेनी पड़ेगी. वजह सिंपल है, सत्यमेव जयते में जॉन ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
राधे और सत्यमेव जयते का पोस्टर राधे और सत्यमेव जयते का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

एक्टर जॉन अब्राहम साल 2021 में कई सारी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. एक्टर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट मौजूद हैं. इस लिस्ट में उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 2 को सबसे बड़ा माना जा रहा है जिसकी सीधी टक्कर सलमान खान की राधे से होने वाली है. इस ईद पर दोनों जॉन और सलमान अपनी मेगा बजट फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं. अब कहने को तो इस टक्कर में सलमान खान को आगे निकलता हुआ दिखाया जा रहा है, लेकिन अचानक से ये ट्रेंड बदला है और जॉन का पलड़ा भारी हो गया है.

Advertisement

सलमान की 3 जॉन अब्राहम से टक्कर!

ऐसी खबर चल पड़ी है कि इस बार सलमान खान को एक नहीं तीन जॉन अब्राहम से टक्कर लेनी पड़ेगी. वजह सिंपल है, सत्यमेव जयते में जॉन ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं. एक न्यूज पोर्टल के मतुाबिक जॉन ने सत्यमेव जयते 2 के लिए खास तैयारी की है. पूरी फिल्म में सिर्फ वहीं छाए दिखने वाले हैं. उन्हें एक ही फिल्म में तीन अलग-अलग किरदार निभाते हुए देखा जाएगा. इसी वजह से कहा जा रहा है कि सलमान को तीन जॉन अब्राहम से टक्कर लेनी पड़ेगी.

जॉन की मुंबई सागा हो रही रिलीज

वैसे सत्यमेव जयते की रिलीज में तो अभी टाइम है, लेकिन जॉन की एक और बड़ी फिल्म मुंबई सागा 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर गैंगस्टर का रोल अदा कर रहे हैं. उस फिल्म में उन्हें इमरान हाशमी से टक्कर लेते हुए देखा जाएगा. फिल्म को लेकर बज तो बढ़िया बन गया है, अब ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है जो इससे पहले भी कई एक्शन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement

ओटीटी पर जॉन का बड़ा बयान

मालू्म हो कि जॉन की मुंबई सागा और सत्यमेव जयते को पहले ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन एक्टर के मना करने के बाद ही इन दोनों फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज  किया जा रहा है. एक्टर मानते हैं कि ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने से कलाकार का कम कॉन्फिडेंस दिखता है, ऐसे में वे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से दूर रहना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement