Jigra Trailer: अच्छा इंसान नहीं, अच्छी बहन बनने निकलीं आलिया भट्ट, भौकाली एक्शन से करेंगी वार

ट्रेलर में आलिया दमदार एक्शन सीक्वेंस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. एक कार की छत पर एक्शन के लिए तैयार सत्या और उसका एक बिल्डिंग से लटककर उतरने का शॉट मजेदार है. फ्लाइट के एक सीन में आलिया जिस तरह खाती हुई नजर आ रही हैं, उस सीन में उन्हें देखकर भी मजा आता है.

Advertisement
'जिगरा' ट्रेलर में आलिया भट्ट 'जिगरा' ट्रेलर में आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का टीजर देखने के बाद ही इस फिल्म से ऑडियंस की उम्मीदें बहुत बढ़ गई थीं. अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है और ये इस साल के बेस्ट ट्रेलर्स में से एक है. 

डायरेक्टर वासन बाला की फिल्मों की एक अलग स्क्रीन लैंग्वेज होती है, चाहे 'मर्द को दर्द नहीं होता' हो या फिर 'मोनिका ओ माय डार्लिंग'. और उनके ट्रेलर भी बहुत मजेदार होते हैं. यही कमाल बाला ने 'जिगरा' के साथ भी किया है. 

Advertisement

अच्छी इंसान नहीं, अच्छी बहन बनने चलीं आलिया 
'जिगरा' का प्लॉट तो पहले ही सामने आ चुका है कि फिल्म में आलिया, झूठे आरोपों के चलते विदेशी जेल में कैद अपने भाई को बचाने के लिए हर लिमिट पार करती नजर आएंगी. ट्रेलर एक फोन कॉल से शुरू होता है और सत्या का रोल कर रहीं आलिया, फोन पर अपने भाई से बात करती नजर आ रही हैं. स्टैंड पर टिके कैमरे की बजाय स्टेडीकैम से शूट हुए, टाइट फ्रेम वाले इस शॉट से ही कहानी की टेंशन समझ आने लगती है. 

'जिगरा' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब/ धर्मा प्रोडक्शन्स)

एक सीन में सत्या अपने हाथ की नस काटने के लिए तैयार नजर आ रही हैं, इस उम्मीद में कि शायद परिवार में किसी इमरजेंसी की बात पर उनके भाई अंकुर (वेदांग रैना) को जेल से निकलने का मौका मिले. लेकिन आखिरकार उन्हें अपने भाई को बचाने के लिए एक्शन में आना ही पड़ेगा. इस काम के लिए सत्या पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. 

Advertisement
'जिगरा' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब/ धर्मा प्रोडक्शन्स)

ट्रेलर में वो दमदार एक्शन सीक्वेंस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. एक कार की छत पर एक्शन के लिए तैयार सत्या और उसका एक बिल्डिंग से लटककर उतरने का शॉट मजेदार है. फ्लाइट के एक सीन में आलिया जिस तरह खाती हुई नजर आ रही हैं, उस सीन में उन्हें देखकर भी मजा आता है.

'जिगरा' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब/ धर्मा प्रोडक्शन्स)

'जिगरा' के ट्रेलर के बीच में जेल के अंदर एक आदमी रहस्यमयी तरीके से कैदियों की भीड़ में दिखता और गायब होता नजर आता है. ये एक्टर-डायरेक्टर राहुल रविन्द्रन हैं जो तमिल-तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं. कहानी में उनके किरदार का कनेक्शन नहीं रिवील किया गया है. यहां देखिए 'जिगरा' का ट्रेलर: 

ट्रेलर में म्यूजिक है बेहतरीन 
'जिगरा' के ट्रेलर में आलिया के एक्शन, टाइट नैरेटिव और टेंशन भरे थ्रिल के साथ म्यूजिक का यूज भी कमाल है. ये भी डायरेक्टर वासन बाला के सिग्नेचर स्टाइल्स में से एक हैं. अपनी पिछली फिल्मों में भी वो म्यूजिक का यूज बहुत दिलचस्प और दमदार तरीके से करते आए हैं. 

'जिगरा' के टीजर में आलिया कहती नजर आई थीं कि 'अब तो बच्चन ही बनना है.' फिल्म का ट्रेलर और आलिया का एक्शन अवतार वाकई इस लेवल का ग्रैंड फील दे रहा है. हालांकि, फिल्म का फाइनल टेस्ट अभी बाकी है मगर 11 अक्टूबर को बहुत ज्यादा दिन बचे नहीं हैं. 'जिगरा' का ट्रेलर तो बेहतरीन है, देखते हैं थिएटर्स में फिल्म क्या कमाल करती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement