लिख चुके पाताल लोक-ट्रैप्ड, क्या जाह्नवी कपूर की रूही से मिलेगी पहचान?

हार्दिक ने डेब्यू फीचर फिल्म कामयाब को लिखा भी और डायरेक्ट भी किया. 2018 में इसका Busan International Film Festival प्रीमियर हुआ. इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने को-प्रोड्यूस भी किया.

Advertisement
राजकुमार-हार्दिक-वरुण शर्मा राजकुमार-हार्दिक-वरुण शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म रूही रिलीज हो गई है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. इस फिल्म को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है. हार्दिक इससे पहले संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब को डायरेक्ट कर चुके हैं. हार्दिक ने ट्रैप्ड और पाताल लोक को भी को-राइट किया है. हालांकि, हार्दिक मेहता को वो पहचान नहीं मिल पाई जो मिलनी चाहिए. लेकिन फिल्म रूही से काफी उम्मीदें हैं. आइए एक नजर डालते हैं हार्दिक की करियर जर्नी पर...

Advertisement

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हार्दिक कुछ फेमस लोगों के साथ काम किया, जैसे- देव बेनेगल, विक्रमादित्य मोटवानी और विकास बहल. उन्होंने स्क्रिप्ट सुपरवाइजर के तौर पर काम किया. 

हार्दिक ने बनाई शॉर्ट फिल्में
2013 में हार्दिक ने 20 मिनट की स्किन डीप नाम की शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की. ये विक्रादित्य की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड थी. उन्होंने 2015  Amdavad Ma Famous नाम की डॉक्यूमेंट्री डायरेक्ट की. इसका बैकड्रॉप गुजरात के काइट फ्लाइंग फेस्टिवल पर था.  इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट नॉन फीचर फिल्म मिला था.

2017 में उन्होंने द अफेयर नाम की शॉर्ट फिल्म लिखी और डायरेक्ट की.  वो 2017 में आई राजकुमार राव की फिल्म ट्रैप्ड में को-राइटर थे. बता दें कि मेहता को सचिन तेंदुलकर पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हिस्सा बनने का भी मौका मिला. 

Advertisement

हार्दिक ने डेब्यू फीचर फिल्म कामयाब को लिखा भी और डायरेक्ट भी किया. 2018 में इसका Busan International Film Festival प्रीमियर हुआ. इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने को-प्रोड्यूस भी किया. कामयाब 6 मार्च 2020 को रिलीज हुई. अब ये नेटफिलिक्स पर भी उपलब्ध है.
 
हार्दिक ने 2020 में आई अनुष्का शर्मा के प्रोडेक्शन बैनर तले बनी पाताल लोक को भी को-प्रोड्यूस किया. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई.
  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement