हॉलीवुड मूवी Don't Look Up रिलीज हो चुकी है. लियोनार्डो डिकैप्रियो, जेनिफर लॉरेन्स, मेरिज स्ट्रीप जैसे दिग्गज एक्टर्स से सजी इस फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के एक फ्रेम में बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्ट भी नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने इस कैमियो अपीयरेंस वाले शॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर खुद को ही टीज किया है.
ईशान ने खुद को किया टीज
फिल्म के इस सीक्वेंस को शेयर कर ईशान ने लिखा- 'आखिरकार क्रिसमस Eve एंजॉय करने का समय मिल गया, उस मूवी के साथ जिसका मैं सालभर से इंतजार कर रहा था...' इस लाइन के बाद ईशान ने सीक्वेंस देखकर चौंकते हुए खुद को ही टीज किया- 'Whoa. एक मिनट रुको. वो कौन है? यह छोटा सा कैमियो को करना, GOAT मेरिल स्ट्रीप और जीनियस लियो (लियोनार्डो डिकैप्रियो) के साथ एक एक मोंटाज में दिखना बहुत कूल था.'
83 को लेकर Kapil Dev को था इस बात का डर, Kabir Khan से लिया ये वादा
ईशान को देख फैंस हुए बेहद खुश
ईशान के इस कैमियो ने कई लोगों को सरप्राइज किया है. सेलेब्स, दोस्तों और फैंस ने एक्टर को बधाई दी. एक यूजर ने लिखा- 'तुम awesome हो. हॉलीवुड तुम्हें बुला रहा है!' एक अन्य यूजर ने लिखा 'यह सरप्राइज पसंद आया.' दूसरे ने लिखा 'गर्व महसूस हो रहा है.' 'तुसी छा गए' 'तुम पर गर्व है छोटे मियां' सहित और भी कई कॉम्प्लीमेंट्स के साथ लोगों ने डोन्ट लुक अप में ईशान की मौजूदगी को शानदार बताया है.
बैकलेस ड्रेस में Nia Sharma, ग्लैमरस लुक के दीवाने हुए फैंस
डोन्ट लुक अप फिल्म में ईशान ने छोटा सा किरदार निभाया है, पर लोगों ने उन्हें नोटिस जरूर किया. वे राघव मानवलन के रोल में हैं जो, भारत को नजरअंदाज करने के लिए अमेरिका की राष्ट्रपति ओरलीन (काल्पनिक) की आलोचना करते हैं. मेरिल स्ट्रीप फिल्म में राष्ट्रपति ओरलीन के रोल में हैं. लियोनार्डो और जेनिफर छोटे-मोटे एस्ट्रोनॉमर्स हैं जिन्होंने धरती की ओर बढ़ रहे तबाही मचाने वाले धूमकेतू का पता लगाया है.
aajtak.in