शाहिद कपूर ने शेयर की मिरर सेल्फी, ऋतिक रोशन ने किया ये कमेंट

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक कूल फोटो शेयर की है. फोटो में शाहिद कपूर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस रोल के लिए वेट लूज भी किया है. कैजुअल आउटफिट में शाहिद का लुक शानदार लग रहा है और इंडस्ट्री से सेलेब्स का भी ध्यान एक्टर की इस तस्वीर ने आकर्षित किया है.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपनी अलग स्टाइल और स्किल हैं. वे भले ही कम फिल्में करना पसंद करते हैं मगर अपने रोल के लिए तैयारी खास तौर पर करते हैं. फिल्म के किरदार में खुद को ढालने के लिए वे खुद को काफी ट्रांसफॉर्म भी करते हैं और फैन्स की वाहवाही लूटते हैं. एक्टर इनदिनों फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वे अपने लुक की वजह से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. हाल ही में शूटिंग के बीच एक्टर ने अपनी एक मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पर ऋतिक रोशन समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. 

Advertisement

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक कूल फोटो शेयर की है. फोटो में शाहिद कपूर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस रोल के लिए वेट लूज भी किया है. कैजुअल आउटफिट में शाहिद का लुक शानदार लग रहा है और इंडस्ट्री से सेलेब्स का भी ध्यान एक्टर की इस तस्वीर ने आकर्षित किया है. एक्टर ऋतिक रोशन ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत कड़क. छोटे भाई ईशान खट्टर ने लिखा- जर्सी आने दो. उनके अलावा वाइफ मीरा राजपूत ने फोटो पर लिखा- हॉट.

 

देखें: आजतक LIVE TV

शूटिंग के सिलसिले से बाहर शाहिद कपूर

बता दें कि शाहिद कपूर इनदिनों फिल्म जर्सी की शूटिंग के सिलसिले से बाहर हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ये भी जाहिर किया था कि वे वाइफ मीरा राजपूत को कितना मिस कर रहे हैं. कपल ने लॉकडाउन फेज में काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. फिल्म की बात करें तो ये मूवी क्रिकेट पर बेस्ड है. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, शरद केलकर और पंकज कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement