Bade Achhe Lagte Hain 2: क्या ऑफ एयर होने वाला है दिशा परमार-नकुल मेहता का शो? जानें सच्चाई

बड़े अच्छे लगते हैं 2 अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद भी टीआरपी के मामले में पिछड़ रहा है. सीरियल की कहानी में कई तरह के दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने के बाद भी शो की टीआरपी में सुधार नहीं हो रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो की खराब टीआरपी को देखते हुए सीरियल के मेकर्स शो को ऑफ एयर करने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement
दिशा परमार, नकुल मेहता दिशा परमार, नकुल मेहता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' शो की टीआरपी में गिरावट
  • शो को लेकर वायरल हैं ऐसी खबरें

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' टीवी के मोस्ट पॉपुलर शोज में से एक है. शो में नकुल मेहता और दिशा परमार की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. शो के किरदार लोगों के दिलों में बसते हैं. लेकिन फिर भी टीआरपी के मामले में ये शो काफी पीछे चल रहा है. सीरियल को लेकर ऐसी खबरें चर्चा में हैं कि अगर शो की टीआरपी में सुधार नहीं आया तो मेकर्स इस शो को बंद कर सकते हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं...

Advertisement

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के बंद होने की है चर्चा

बड़े अच्छे लगते हैं 2 अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद भी टीआरपी के मामले में पिछड़ रहा है. सीरियल की कहानी में कई तरह के दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने के बाद भी शो की टीआरपी में सुधार नहीं हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि- शो की खराब टीआरपी को देखते हुए सीरियल के मेकर्स शो को ऑफ एयर करने पर विचार कर रहे हैं.

बॉलीवुड लाइफ में टीवी इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के क्रू को सख्त फरमान जारी किया गया है. उन्हें कहा गया है कि वो शो को बेहतर करने के लिए कमर कस लें या फिर इसे बंद कर दें. 

Advertisement

मालदीव में बोल्ड हुईं सोशल मीडिया स्टार Avneet Kaur, बिकिनी में दिखा सेंशुअस लुक 

शो के क्रू को मिला 3 महीने का टाइम?

यह शो एक मैच्योर लव स्टोरी पर बेस्ड है और शो का फैनबेस काफी अच्छा रहा है. लेकिन अब एकता कपूर के इस शो को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शो को लगातार मिल रहे खराब रिस्पॉन्स की वजह से एकता कपूर अब इस शो को और आगे नहीं ले जाना चाहती हैं. शो को बेहतर बनाने के लिए एकता ने अपने क्रू को 3 महीने का टाइम दिया है.

एकता कपूर का यह सीरियल साल 2011 में आए सीरियल का सीक्वल है, जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. सीरियल बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. अब शो के सेकेंड सीजन में दिशा परमार और नकुल मेहता नजर आ रहे हैं. लेकिन शो पहले सीजन की तरह टीआरपी में जगह बनाने में पिछड़ गया है. 

Karanvir Bohra पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, 40 वर्षीय महिला ने लगाए करोड़ों की ठगी करने का आरोप

अब शो के बंद होने की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी इस शो के बंद होनी की अफवाहें थीं. अब एक बार फिर से इस तरह की खबरें छाई हुई हैं. अब इन खबरों में किनती सच्चाई है, ये कहना मुश्किल है. 

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement