रिश्तों में आई दरार के बीच एक्टर इमरान खान की पत्नी का शादी-तलाक पर पोस्ट

अवंतिका ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया, उसमें लिखा था कि शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना भी मुश्किल है. कर्जे में डूबे रहना मुश्किल है. आर्थिक तौर पर अनुशासित रहना भी मुश्किल है.

Advertisement
इमरान खान और अवंतिका मलिक इमरान खान और अवंतिका मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं. दरअसल इस इंस्टाग्राम पोस्ट की शुरुआत इस वाक्य से होती है कि शादी और तलाक दोनों ही काफी मुश्किल हैं. अवंतिका के इस पोस्ट को फैंस उनके रिलेशनशिप के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि  इमरान और अवंतिका को लेकर खबरें थीं कि दोनों के बीच मनमुटाव है और दोनों जल्द अलग भी हो सकते हैं हालांकि इस स्टार कपल ने इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.

Advertisement

अवंतिका ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया, उसमें लिखा था कि शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना भी मुश्किल है. कर्ज में डूबे रहना मुश्किल है. आर्थिक तौर पर अनुशासित रहना भी मुश्किल है. कम्युनिकेट करना मुश्किल है. ना करना भी मुश्किल है. जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती है. ये हमेशा ही मुश्किल होती है. लेकिन हम तय कर सकते हैं कि हमें कौन सी मुश्किल लाइफ चुननी है. 

ये मैसेज लेखक डेवन ब्रॉ का है और अवंतिका ने इस मैसेज से सहमति जताई है. गौरतलब है कि ऐसी खबरें थी कि अवंतिका और इमरान अलग होने जा रहे हैं लेकिन पिछले साल जून में इमरान से जब इस बारे में एक इवेंट में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि आप ऐसे इवेंट में ऐसा सवाल कैसे पूछ सकते हैं?

Advertisement

अवंतिका की मां ने बताया था तलाक की खबरों को बेबुनियाद 

वही अवंतिका की मां वंदना ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया था और कहा था कि कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सुलझा लिया जाएगा. वंदना ने डिवोर्स की खबरों को भी बैबुनियाद कहा था. बता दें कि इमरान खान ने फिल्म जाने तू या जाने ना से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और वे कुछ सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे. उन्होंने साल 2011 में अवंतिका से शादी रचाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement