इस बार और बड़ी होगी 'वॉर', ऋतिक-प्रभास की जोरदार टक्कर!

अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद वॉर का सीक्वल बनाना चाहते हैं. वे उस फिल्म को पहले पार्ट से बड़ा और ज्यादा शानदार बनाने की चाह रखते हैं.

Advertisement
प्रभास प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर को काफी पसंद किया गया था. उस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की ही थी, इसके अलावा दोनों टाइगर और ऋतिक के करियर को भी अलग दिशा दी थी. अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद वॉर का सीक्वल बनाना चाहते हैं. वे उस फिल्म को पहले पार्ट से बड़ा और ज्यादा शानदार बनाने की चाह रखते हैं.

Advertisement

ऋतिक की वॉर में प्रभास

अपने इस सपने को पूरा करने के लिए सिद्धार्थ इस महत्वकांक्षी फिल्म के साथ बॉलीवुड के बाहुबली प्रभास को जोड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि वॉर के सीक्वल में बतौर विलेन प्रभास को साइन करने की तैयारी है. एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक मेकर्स की इस सिलसिले में प्रभास से बातचीत भी हुई है और अभी तक की जानकारी बताती है कि प्रभास इस प्रोजेक्सट के साथ जुड़ने के लिए खासा उत्साहित हैं. अगर ये खबर सही साबित होती है तो दर्शकों को बड़े पर्दे पर सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिल जाएगी. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड सीधे बाहुबली से लड़ाई करेंगे, उनके साथ आर-पार की जंग होगी.

कब देख पाएंगे वॉर 2?

वैसे वॉर 2 को लेकर बज तो जरूर काफी ज्यादा बन गया है, लेकिन इसकी शूटिंग में अभी काफी टाइम लगेगा. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अभी पठान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं पठान के बाद वे ऋतिक संग फाइटर फिल्म पर काम करेंगे. अब क्योंकि वो फिल्म भी बड़े बजट पर बनने वाली है, ऐसे में उस पर भी काफी टाइम जाना है. उस फिल्म के बाद ही वॉर 2 की बारी आती है. ऐसे में अगर दर्शकों को ऋतिक और प्रभास के बीच ये जंग देखनी है तो उन्हें कुछ साल इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ होंगे हिस्सा?

वॉर 2 में टाइगर श्रॉफ के रोल को लेकर भी चर्चा है. अब क्योंकि पहले पार्ट में एक्टर को मार दिया गया था, ऐसे में वे सेकेंड पार्ट का हिस्सा बनते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात रहेगी. सोशल मीडिया पर ये कयास लग रहे हैं कि टाइगर की जगह ही प्रभास को कास्ट करने की तैयारी है. लेकिन अभी के लिए इस खबर को सिर्फ अटकलों के रूप में ही देखा जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement