FilmWrap: ऋतिक को समन भेजेगी मुंबई क्राइम ब्रांच, गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर रिलीज

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

ऋतिक रोशन VS कंगना ई-मेल केस: मुंबई क्राइम ब्रांच एक्टर को भेजेगी समन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को मुंबई क्राइम ब्रांच समन भेजेगी. ऋतिक रोशन को ये समन साल 2016 में कंगना रनौत से जुड़े एक ई-मेल केस के संदर्भ में भेजा जाएगा. बता दें कि दिसंबर 2020 में ऋतिक रोशन के चार साल पुराने केस को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) को ट्रांसफर कर दिया गया था. एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़े इस मामले की जांच पहले साइबर पुलिस कर रही थी.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi: माफिया क्वीन के किरदार में आलिया, वायरल हुए गंगूबाई काठियावाड़ी के तेवर

आलिया भट्ट स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट एक माफिया क्वीन के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म से आलिया का लुक तो काफी पहले ही जारी कर दिया गया था लेकिन टीजर में अब उनके कई अलग-अलग अवतार दिखाए गए हैं.

राखी सावंत ने सलमान खान को बताया भगवान समान भाई, किया पोस्ट

बिग बॉस सीजन 14 में अपने कमाल के गेम से सभी को इंप्रेस करने वालीं राखी सावंत ने अब सलमान खान के नाम एक स्पेशल मैसेज लिखा है. राखी ने सलमान संग कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. रियलिटी शो के खत्म होने के बाद ली गईं इन फोटोज को शेयर करते हुए राखी ने सलमान की जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने सलमान के लिए दुआ भी मांगी है.

Advertisement

साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना ने मुंबई में खरीदा आलीशान आशियाना

साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली बॉलीवुड रिलीज़ के साथ देश में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले कुछ दिनों से, अभिनेत्री को अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए हिंदी सिनेमा के लिए मशहूर मुंबई का दौरा करते हुए देखा जा रहा है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि काम की प्रतिबद्धता में कोई बाधा न आए, रश्मिका ने अब मुंबई में अपनी खुद की एक जगह खरीद ली है.

कोरोना से जंग हारे मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर, CM अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर ने बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबे समय से कोरोना से जंग लड़ रहे सिंगर ने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके जाने से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है और तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सरदूल का महान योगदान देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपना दुख जाहिर किया है.सिंगर सरदूल सिकंदर का निधनसीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा है- लैजेंड्री सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन से बहुत दुखी हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement