Teaser: क्यों सोनम ने राजा रघुवंशी को मारा, क्या है नीले ड्रम की मिस्ट्री? असली सच बहुत हटकर है

डाक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियों में घुट-घुटकर जीती हैं और उनके अंदर पनपी नफरत उन्हें कातिल बना देती है. 'हनीमून से हत्या' सीरीज मैरिड लाइफ के काले सच को दुनिया के सामने रखेगी, जिसे लोग जानकर भी मानना नहीं चाहते.

Advertisement
'हनीमून से हत्या' की जारी हुआ टीजर (Photo: Instagram/zee5) 'हनीमून से हत्या' की जारी हुआ टीजर (Photo: Instagram/zee5)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के सौरभ हत्याकांड ने देश में हर किसी को हिलाकर रख दिया था. रोंगटे खड़े कर देने वाले हत्याकांड पर आधारित डॉक्यू-सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में नीले ड्रम वाली खौफनाक हत्या की कहानी समेत राजा रघुवंशी मर्डर केस की झलक भी दिखाई गई है. सीरीज का नाम 'हनीमून से हत्या' है. इसमें वैवाहिक हत्याओं को करीब से दिखाया गया है कि कैसे पत्नियां अपने पतियों की हत्या करती हैं और ऐसा करने के पीछे उनकी मानसिक स्थिति क्या होती है. 

Advertisement

रोंगटे खड़े कर देने वाला है 'हनीमून से हत्या' का टीजर

'हनीमून से हत्या' का टीजर में औरतों की ताकत को दिखाया गया है. टीजर की शुरुआत में बताया गया है कि औरत के कितने अलग रूप हो सकते हैं. एक औरत वक्त पड़ने पर जरूरत के हिसाब के कोई भी रूप ले सकती है. 

टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग से होती है, जो है- औरत मां है, औरत बहन है, लक्ष्मी है,  सरस्वती है तो काली भी है. डॉक्यू-सीरीज के टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शादीशुदा महिलाएं पत्नी से कातिल का रूप लेती हैं. अपने प्यार के लिए वो पति के कत्ल की साजिश रचती हैं और फिर उसे खौफनाक तरीके से अंजाम देती हैं.

'हनीमून से हत्या' के टीजर वीडियो में सौरभ हत्याकांड से लेकर को लेकर  राजा रघुवंशी मर्डर केस को भी दिखाया गया है. ये भी बताया गया है कि मीडिया और इंटरनेट पर कई अलग कहानियां सामने आई हैं. मगर असल कहानी इससे काफी हटकर है. 

Advertisement

डॉक्यूमेंट्री सीरीज में इस हत्या के पीछे के काले और भयानक कारणों और अपराधियों की मानसिक स्थिति की गहराई से पड़ताल को दिखाया जाएगा. टीजर देखकर इतना तय है कि इसमें सौरभ हत्याकांड,  राजा रघुवंशी की मर्डर समेत कई केसेस की कई अनकही और अनसुनी परतें खुलने वाली हैं, जिनसे लोग अभी तक अनजान हैं. सीरीज में सिर्फ अपराध को होते हुए ही नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि खुशहाल लगने वाली शादियों की परतों को खोलकर उनके अंदर छिपे काले रहस्यों से भी दुनिया को रूबरू किया जाएगा.

 

कब और कहां देख सकेंगे सीरीज?
'हनीमून से हत्या' तक डॉक्यू सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 9 जनवरी से स्ट्रीम होगी. ये हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी. ये सीरीज मेरठ के दिल दहलाने वाले उस हत्याकांड पर आधारित है, जब मुस्कान नाम की एक महिला अपने बॉयफ्रेंड साहिल संग मिलकर पति सौरभ का बेरहमी से कत्ल कर दिया था. इस हत्याकांड ने देशभर में हडकंप मचा दिया था. इसके अलावा इसमें राजा रघुवंशी की मर्डर को भी दिखाया जाएगा, जब सोनम नाम की महिला ने शादी के बाद हनीमून पर ले जाकर अपने पति की सुपारी देकर उसकी जान ले ली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement