बिग बॉस कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने छोड़ी थी जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु, क्या थी वजह?

हिमांशी के फैन्स उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने के लिए भी बेताब हैं. हालांकि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो फिल्मों में आने के पीछे हो रही देरी के साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह जॉन अब्राहम की फिल्म उनके हाथ से फिसल गई थी.

Advertisement
जॉन अब्राहम और हिमांशी खुराना जॉन अब्राहम और हिमांशी खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना जब बिग बॉस का हिस्सा बनीं तो उनकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई. टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में वह कभी शहनाज गिल के साथ अपने रिश्तों की वजह से चर्चा का विषय बनीं तो कभी आसिम रियाज के साथ अपनी मोहब्बत के चलते. बिग बॉस 13 का सफर खत्म होने के बाद हिमांशी खुराना म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं और यहां भी उन्हें पब्लिक का जमकर सपोर्ट मिला.

Advertisement

हिमांशी के फैन्स उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने के लिए भी बेताब हैं. हालांकि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो फिल्मों में आने के पीछे हो रही देरी के साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह जॉन अब्राहम की फिल्म उनके हाथ से फिसल गई थी. स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में हिमांशी ने बताया, "बात सिर्फ मेरी चॉइज की नहीं है. मैं हिंदी के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं लेकिन किसी प्रोजेक्ट के लिए हां कहने के लिए आपको वैसा प्रोजेक्ट मिलना भी चाहिए."

हिमांशी ने कहा कि सिर्फ कलाकार चीजें तय नहीं करते हैं. ये चीजें म्युचुअल होती हैं एक आर्टिस्ट और एक प्रोड्यूसर के बीच. मैं ऐसे किरदार नहीं करना चाहती जिनमें सिर्फ आय कैंडी बनकर रह जाऊं. मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मैं अपने जिस्म की नुमाइश करने को लेकर सहज नहीं हूं. शरीर दिखाने वाले कपड़े पहनकर मैं सहज महसूस नहीं करती हूं. मैं वो किरदार करना चाहती हूं जिनमें मेरा किरदार दिखे ना कि मेरे कपड़े.

Advertisement

हिमांशी ने बताया कि वह कुछ अलग करना चाहती हैं और अगर उन्हें कोई ऐसा रोल ऑफर किया जाएगा तो वह जाहिर तौर पर इसके लिए हां कहेंगी. फिल्म परमाणु छोड़ने के बारे में हिमांशी खुराना ने बताया, "मैंने जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु छोड़ दी थी. मैं दिल्ली में थी जब ये फिल्म मुझे ऑफर की गई और बहुत से लोगों ने मुझे इसे साइन कर लेने को कहा था. फिल्म में मुझे उसकी पत्नी का किरदार दिया गया था. पर ईमानदारी से कहूं तो तब मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था."

कनफ्यूजन में छूटी जॉन की परमाणु

हिमांशी ने कहा, "मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हो पा रही थी. मेकर्स की तरफ से कोई दिक्कत नहीं थी, बल्कि उन्होंने काफी हद तक मुझे राजी कर लिया था. लेकिन मेरे दिमाग में लगातार यही चल रहा था कि ये किरदार पंजाब की एक्ट्रेस को कोई क्यों देगा? मेरा दिमाग बुरी तरह कनफ्यूज था और मैंने उन्हें ना कह दिया. हालांकि बाद में मुझे पता चला कि वो एक वास्तविक डील थी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement