Happy Lohri 2022: लोहड़ी में हिट हैं ये पंजाबी-बॉलीवुड गाने, माहौल में भर देंगे रंग

एक-दूसरे का मुंह रेवड़ी, गुड़, मीठे पॉपकॉर्म और मूंगफली की चिक्की से मीठा कराते हैं. इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए लोग एक साथ आते हैं. साथ ही बोनफायर की चारो ओर लोग डांस भी करते हैं.

Advertisement
करीना कपूर, अक्षय कुमार करीना कपूर, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • हिट है लोहड़ी के लिए ये पंजाबी-बॉलीवुड गाने
  • त्योहार का मजा कर देंगे दोगुना

Happy Lohri 2022: लोहड़ी का त्योहार केवल पंजाब में ही नहीं, पूरे नॉर्थ में जोरो-शोरों से मनाया जाता है. साल की शुरुआत में आने वाला यह पहला त्योहार होता है, जब लोग इसका जश्न मनाते हैं. लोहड़ी में बोनफायर के ईर्द-गिर्द लोग इकट्ठा होते हैं. एक-दूसरे का मुंह रेवड़ी, गुड़, मीठे पॉपकॉर्म और मूंगफली की चिक्की से मीठा कराते हैं. इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए लोग एक साथ आते हैं. साथ ही बोनफायर के चारो ओर लोग डांस भी करते हैं. इस मौके पर कई बॉलीवुड और पंजाबी गाने प्ले किए जाते हैं. यह गाने त्योहार का मजा दोगुना करते हैं, साथ ही लोगों में जोश भर देते हैं. देखते हैं सॉन्ग्स की फुल लिस्ट...

Advertisement

Aa Gayi Lodi Ve
फिल्म 'वीर जारा' का यह गाना दर्शकों के बीच मजा बांध देगा. गाने पर हेमा मालिनी, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त डांस किया है. लोहड़ी के जश्न के लिए यह गाना बेस्ट है. 

Lohri
फिल्म Asa Nu Maan Watna Da का यह गाना काफी पॉपुलर रहता है. इस गाने को जसपिंदर नरूला और हरभजन सिंह ने गाया है. म्यूजिक जयदेव कुमार ने दिया है. यह काफी शानदार गाना है, जिसकी बीट्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगी. 

Balle Balle
फिल्म 'मेल करादे रब्बा' का गाना 'बल्ले बल्ले' काफी एनर्जिटिक गाना है. इस गाने में जिमी शेरगिल और नीरू बाजवा नजर आते हैं. लोहड़ी के लिए यह एक मजेदार गाना है जो त्योहार का मजा दोगुना कर देगा. 

Lohri 2022: लोहड़ी पर क्यों सुनी जाती है दुल्ला-भट्टी की कहानी, जानें महत्व

Advertisement

Sundar Mundariye
लोहड़ी आते है सभी के दिमाग में यह गाना आ जाता है. दर्शकों के मुंह पर केवल यही गाना रहता है. अबतक यूट्यूब पर इस गाने के कई वर्जन आ चुके हैं. कई आर्टिस्ट्स ने इसे अपने तरीके से गाया है.

Outfit
गुरु रंधावा का यह गाना त्योहार के लिए परफेक्ट है. लोहड़ी के मौके पर हर कोई तैयार होता है. यह गाना खूबसूरत महिलाओं के लिए खास बना है. इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जाता है. 

Happy Lohri 2022: लोहड़ी पर हिट है शाहरुख की 'वीर जारा' का ये गाना, मिले इतने मिलियन व्यूज

Charha De Rang
धर्मेंद्र की कॉमेडी फिल्म 'यमला पगला दीवाना' का यह गाना पंजाब में लोहड़ी के लिए बेस्ट है. पारंपरिक कॉस्ट्यूम, सेटिंग और डांस इस फिल्म की स्टार कास्ट ने खूब अच्छी तरह निभाया है. 

Laal Ghagra
लोहड़ी का यह गाना अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज' का है. इस गाने में दोनों ही एक बड़ी सी बोनफायर के ईर्द-गिर्द धमाकेदार डांस करते नजर आते हैं. त्योहार के लिए यह गाना परफेक्ट है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement