Happy Birthday Sonakshi Sinha: सलमान की चमची, वजन पर कमेंट, रामायण का सवाल, वो मौके जब ट्रोल हुईं सोनाक्षी

आपको सोनाक्षी की वो डायलॉग तो याद ही होगा 'थप्पड़ से डर नहीं लगता'. दबंग गर्ल के इस डायलॉग पर ऑडियन्स ने जबरदस्त सीटियां मारी थी. आपको बता दें कि न सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि सोनाक्षी ने अपनी दबंग साइड ऑफ-स्क्रीन भी कई बार दिखाई है. सोनाक्षी आज 35 साल की हो गई है, हम आपको बताते हैं किस्से जब सोनाक्षी ने अपने करारे जवाबों से ट्रोलर्स को कड़ी टक्कर दे डाली थी.

Advertisement
Sonakshi Sinha Sonakshi Sinha

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 35 साल की हुईं सोनाक्षी सिन्हा
  • ट्रोलर्स को देती आई हैं करारे जवाब

सोनाक्षी सिन्हा ने ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी अपनी दबंगई कई बार दिखाई है. आज यानी 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा 35वां जन्मदिन मना रही हैं. यूं तो हर सेलेब ट्रोलिंग का शिकार होता ही रहता है, पर कोई इन ट्रोलर्स को कभी मुंहतोड़ जवाब देता है तो कभी कोई कन्नी काट जीवन में आगे बढ़ जाता है. दबंग गर्ल सोनाक्षी भी उन्हीं में से हैं दो किसी को भी अपनी मेंटल पीस से समझौता नहीं करने देती हैं. आइए एक नजर डालते हैं उस समय पर जब सोनाक्षी ने अपने करारे जवाबों से ट्रोलर्स को जबरदस्त पटखनी दे डाली थी. 

Advertisement

जब ट्विटर को किया अलविदा
सोनाक्षी अपने ट्वटर प्रोफाइल पर मिले हेटरिज्म इस कदर परेशान थी कि उन्होने प्रोफाइल को डिलीट करने से पहले एक बार नहीं सोचा. सोनाक्षी के ट्विटर अकाउंट पर 16 मिलियन फॉलोअर्स थे. सोनाक्षी ने ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में सोना ने ट्विटर पर नफरती दौर का जिक्र किया और कहा कि मुझे एक सेकेंड नहीं लगा ये डिसीजन लेने में...

 

'हां हूं सलमान की चमची'
एक शो के दौरान, सोनाक्षी ने अपने पोस्ट पर की गई ट्रोल कमेंट्स को पढ़ा, जिसमें एक यूजर ने लिखा था. सोनाक्षी सलमान खान की सबसे बड़ी चमची है. जिस पर सोनाक्षी ने तुरंत जवाब दिया, हां, हूं मैं सलमान खान की चमची, उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म दी है, क्या कर लोगे?

Advertisement

बॉडी शेम होने पर सोनाक्षी का पलटवार
सोनाक्षी कभी 95 किलो की हुआ करती थीं, एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत से अपना वजन कम किया है. फिर भी सोना अकसर ही बॉडी शेम का शिकार हुआ करती हैं. तब से लेकर अब तक का सोनाक्षी का सफर आसान नहीं रहा है. सोनाक्षी ने इस बार भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा- सालों से मैं अपने वजन की वजह से ट्रोल हो रही हूं. मैंने कभी प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता महसूस नहीं की क्योंकि मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं था कि मैं इन सब से ऊपर हूं. भाड़ में जाओ सब. मैं अगर यहां पहुंची हूं तो कोई वजह है उसके पीछे. मैं जब ऐसी नहीं थी मैंने तब ही अपनी मेहनत से सब कुछ पाया है. 

KK Funeral: पंचतत्व में विलीन KK, बेटे ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से फैंस ने कहा अलविदा...
 

सोनाक्षी सिन्हा ने नहीं पढ़ी रामायण!
शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में आई थी, जहां वो रामायण से जुड़े एक सामान्य से सवाल पर लाइफलाइन ले बैठीं.  जिस पर सोना जबरदस्त ट्रोल का शिकार हुईं. लेकिन दबंग गर्ल कहां चुपचाप सुनने वाली थीं. 'आप में से बहुत से लोगों के पास रामायण से जुड़े सवाल हैं, कृपया इसे दूरदर्शन पर देखें और आपको अपने सभी उत्तर मिल जाएंगे। जय बजरंग बली!” सोनाक्षी ने सटीक जवाब देकर सबको चुप करा दिया.

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा

Samrat Prithviraj : यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', फिल्म देखने के बाद योगी का ऐलान
 

डोनेशन ना करने के लिए हुईं ट्रोल
सोनाक्षी को कोविड पैनडेमिक के दौरान डोनेशन ना करने के लिए भी ट्रोल किया गया. जिसके जवाब में दबंग गर्ल ने करारा जवाब देते हुए कहा- ट्रोल्स के लिए एक मिनट का मौन, जिन्हे लगता है कि शो ऑफ नहीं किया तो कुछ नहीं किया. एक्ट्रेस ने लिखा- नेकी कर दरिया में दाल, सुना तो होगा? कुछ लोग वास्तव में फॉलो करते हैं! अब शांत हो जाओ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement