फिल्म 'आंखें' में बंदर को मिली थी गोविंदा-चंकी पांडे से ज्यादा फीस, एक्टर्स बोले 'उसके 6 असिस्टेंट थे'

गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचे थे. वहां दोनों एक्टर्स ने 'आंखें' के शूट से मजेदार बातें शेयर कीं. गोविंदा और चंकी ने बताया कि फिल्म के सेट पर बंदर को उनके मुकाबले ज्यादा पैम्पर किया जाता था.

Advertisement
'आंखें' में गोविंदा, चंकी पांडे 'आंखें' में गोविंदा, चंकी पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर 'आंखें' 90s की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में दोनों एक्टर्स के साथ एक बंदर का भी कहानी में महत्वपूर्ण रोल था. अब गोविंदा और चंकी पांडे ने ये राज खोला है कि 'आंखें' में काम करने के लिए उन दोनों को, उस बंदर से कम फीस मिली थी. 

गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचे थे. वहां दोनों एक्टर्स ने 'आंखें' के शूट से मजेदार बातें शेयर कीं. गोविंदा और चंकी ने बताया कि फिल्म के सेट पर बंदर को उनके मुकाबले ज्यादा पैम्पर किया जाता था.

Advertisement

गोविंदा को मिली बंदर से कम फीस
कपिल शर्मा के शो पर शक्ति, गोविंदा और चंकी ने 'आंखें' से जुड़ी मजेदार बातें बताईं. शक्ति ने कहा, 'हमने साथ में एक फिल्म की थी जिसमें ये दोनों हीरो थे. नहीं, असल में तीन हीरोज थे- गोविंदा, चंकी और एक बंदर. इनसे पूछो आप.' बात आगे बढ़ाते हुए चंकी ने कहा, 'हां, उसे हमसे ज्यादा बेहतर फीस दी गई थी.' गोविंदा ने चंकी की बात से सहमत होते हुए कहा, 'हमें पैसे नहीं मिले थे.' 

शक्ति ने बताया कि फिल्म पर काम करने वाले बंदर को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में एक रूम दिया गया था. उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'डेविड जब भी बंदर को बुलाते थे, चंकी आ जाता था. और जब वो चंकी को बुलाते थे, तो बंदर आ जाता था.' 

Advertisement

6 असिस्टेंट के साथ आता था बंदर
इससे पहले भी चंकी पांडे ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि 'आंखें' में बंदर को कितने प्रिविलेज मिलते थे. उन्होंने कहा था, 'मुझे बताया गया था कि फिल्म में तुम्हें छोड़कर सबका डबल रोल है, तो मैंने कहा ये गलत बात है. इसलिए मुझे एक बंदर दे दिया गया था. उस बंदर को मुझे और गोविंदा से ज्यादा पे किया गया था. वो साउथ से आया बहुत महंगा बंदर था और 6 असिस्टेंट के साथ प्लेन में आया था. वो एक बड़ा स्टार था जिसे सन एंड सैंड होटल में ठहराया गया था. इस बंदे की वजह से सेट पर बहुत क्रेजी चीजें होती थीं, लेकिन सब उसे प्यार भी बहुत करते थे.' 

गोविंदा की बात करें तो वो हाल ही में अपने पैर में गोली लगने की वजह से चर्चा में थे, जो गलती से उनसे ही फायर हुई थी. अब गोविंदा ठीक हैं और अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. चंकी की बात करें तो वो अब 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे. इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, फरदीन खान, सोनम बाजवा, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे कलाकार हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement