अनन्या पांडे ने गर्ल गैंग संग शेयर की बचपन की फोटो, सुहाना-नव्या-शनाया संग दिखीं

फोटो शेयर करते हुए नव्या नवेली नंदा ने लिखा- How it started vs How it’s going ‼️♥️ अनन्या पांडे ने लिखा- कुछ भी नहीं बदला. फोटोज में चारों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

Advertisement
शनाया-सुहाना-अनन्या-नव्या शनाया-सुहाना-अनन्या-नव्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स के बीच अच्छी दोस्ती-यारी है.  सुहाना खान, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर के बीच में भी शानदार बॉन्ड है. ये चारों बचपन से दोस्त हैं. अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब नव्या और अनन्या ने गर्ल गैंग की दो तस्वीरें शेयर की है. एक फोटो उनके बचपन की है और दूसरी फोटो अभी की है.  
 
नव्या और अनन्या ने शेयर की फोटोज
फोटो शेयर करते हुए नव्या नवेली नंदा ने लिखा- How it started vs How it’s going ‼️♥️ अनन्या पांडे ने लिखा- कुछ भी नहीं बदला 😊❤️ (सिवाय इसके कि मैं अब सुहाना के सिर को खा नहीं रही. शायद ये में कभी कभी करती हूं.😋) फोटोज में चारों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. 

Advertisement

अनन्या ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू 
वर्क फ्रंट पर बात करें तो अनन्या पांडे (चंकी पांडे की बेटी) ने इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है. उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी अहम रोल में थे. फिल्म के अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद वो भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन संग पति पत्नी और वो में दिखी थीं. 

वहीं सुहाना खान (शाहरुख खान की बेटी) के भी इंडस्ट्री में आने को लेकर कयास लगते रहते हैं. हालांकि, शाहरुख खान ने क्लियर किया था कि वो पहले एक्टिंग सीखेंगी और उसके बाद जब पूरी तरह तैयार होंगी तो एंट्री लेंगीय सुहाना एंक्टिंग सीख रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  
 

नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी हैं. उन्होंने अभी इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन अपनी फोटोज के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

वहीं संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लेकर भी खबरें आती रहती हैं कि वो जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. हालांकि, अभी तक उनके किसी प्रोजेक्ट को लोकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement