बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स के बीच अच्छी दोस्ती-यारी है. सुहाना खान, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर के बीच में भी शानदार बॉन्ड है. ये चारों बचपन से दोस्त हैं. अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब नव्या और अनन्या ने गर्ल गैंग की दो तस्वीरें शेयर की है. एक फोटो उनके बचपन की है और दूसरी फोटो अभी की है.
नव्या और अनन्या ने शेयर की फोटोज
फोटो शेयर करते हुए नव्या नवेली नंदा ने लिखा- How it started vs How it’s going ‼️♥️ अनन्या पांडे ने लिखा- कुछ भी नहीं बदला 😊❤️ (सिवाय इसके कि मैं अब सुहाना के सिर को खा नहीं रही. शायद ये में कभी कभी करती हूं.😋) फोटोज में चारों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
अनन्या ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
वर्क फ्रंट पर बात करें तो अनन्या पांडे (चंकी पांडे की बेटी) ने इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है. उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी अहम रोल में थे. फिल्म के अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद वो भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन संग पति पत्नी और वो में दिखी थीं.
वहीं सुहाना खान (शाहरुख खान की बेटी) के भी इंडस्ट्री में आने को लेकर कयास लगते रहते हैं. हालांकि, शाहरुख खान ने क्लियर किया था कि वो पहले एक्टिंग सीखेंगी और उसके बाद जब पूरी तरह तैयार होंगी तो एंट्री लेंगीय सुहाना एंक्टिंग सीख रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी हैं. उन्होंने अभी इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन अपनी फोटोज के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
वहीं संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लेकर भी खबरें आती रहती हैं कि वो जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. हालांकि, अभी तक उनके किसी प्रोजेक्ट को लोकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं.
aajtak.in