गिन्नी वेड्स सनी का ट्रेलर रिलीज, हटके है यामी गौतम-विक्रांत मैसी की लव स्टोरी

लेकिन इस कहानी में सिर्फ मस्ती-मजा और रोमांस नहीं है बल्कि कंफ्यूजन भी है. गिन्नी को सनी पसंद है लेकिन उसकी जिंदगी में और कोई भी है. इन दोनों को साथ रहना है या नहीं इस बात का फैसला कैसे होगा यही फिल्म की कहानी है. सनी के शब्दों में उसकी और गिन्नी की जोड़ी दूध और निम्बू जैसी है. अब दोनों एक होते हैं या नहीं और होते हैं तो कैसे ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement
विक्रांत मैसी और यामी गौतम विक्रांत मैसी और यामी गौतम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

यामी गौतम और विक्रांत मैसी की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये काफी मस्तीभरा है. इस फिल्म का पहला गाना LOL कुछ दिन पहले ही आया था, जिसमें विक्रांत और यामी मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. लेकिन अब ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि ये फिल्म ही काफी लाइट हार्टेड हैं, जिसका मतलब है कि इसमें काफी कॉमेडी और रोमांस देखने को मिलने वाला है. 

Advertisement

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

ये कहानी है गिन्नी यानी यामी गौतम और सनी यानी विक्रांत मैसी की जो अपनी जिंदगी में प्यारा ढूंढ रहे हैं. सनी अपनी डेटिंग लाइफ में फेल हो रहा है तो वहीं गिन्नी अपने लिए आ रहे रिश्तों से परेशान है. दोनों की मुलाकात एक शादी में होती है और सनी को गिन्नी से प्यार हो जाता है. गिन्नी पर लट्टू हुआ सनी उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करता है और एक दिन उसे मौका मिल ही जाता है. ट्रेलर में गिन्नी और सनी की ये आप से तुम और तू तक आने की कहानी काफी क्यूट है.  

 

लेकिन इस कहानी में सिर्फ मस्ती-मजा और रोमांस नहीं है बल्कि कंफ्यूजन भी है. गिन्नी को सनी पसंद है लेकिन उसकी जिंदगी में और कोई भी है. इन दोनों को साथ रहना है या नहीं इस बात का फैसला कैसे होगा यही फिल्म की कहानी है. सनी के शब्दों में उसकी और गिन्नी की जोड़ी दूध और निम्बू जैसी है. अब दोनों एक होते हैं या नहीं और होते हैं तो कैसे ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement

इस फिल्म रिलीज होगी गिन्नी वेड्स सनी

बता दें कि फिल्म गिन्नी वेदस सनी को डायरेक्टर पुनीत खन्ना ने बनाया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर को रिलीज होगी. विक्रनत मैसी और यामी गौतम के साथ मानसी शर्मा, सुहेल नायर, संचिता पुरी, करण सिंह चड्ढा और अन्य एक्टर्स हैं. इसे सौन्दर्य प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के गाने LOL को काफी पसंद किया गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement