एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा अक्सर पति रितेश देशमुख और बच्चों के साथ खींचे फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके फोटोज और वीडियो उनकी जिंदगी में झांकने का मौका फैंस को देते हैं. अब जेनेलिया डीसूजा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें रितेश देशमुख क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं.
जेनेलिया ने शेयर की क्यूट वीडियो
इस वीडियो में जेनेलिया डीसूजा अपने बेड में लेटी हैं. वह वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू करती हैं. इतने में शर्टलेस रितेश देशमुख उन्हें हग करते हैं और फिर किस करते हैं. फिर उनका हाथ सहलाने लगते हैं. रितेश का प्यार देखकर जेनेलिया खुश हो जाती हैं. इस वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया डीसूजा ने लिखा, 'फॉरएवर वाली लव स्टोरी.''
वैसे यह पहली बार नहीं है जब इस जोड़ी का रोमांटिक अंदाज नजर आया है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हैं. साथ ही कई फनी वीडियोज भी शेयर करते हैं. कुछ समय पहले जेनेलिया डीसूजा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रितेश से बर्तन धुलवा रही थीं. इसके अलावा एक वीडियो में रितेश उनके गले में टाई बांधते नजर आए थे.
बात करें दोनों की प्रेम कहानी की तो रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा की मुलाकात तुझे मेरी कसम नाम की फिल्म के सेट्स पर हुई थी. तभी से दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. लगभग 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी. रितेश और जेनेलिया दो बच्चों के मां-बाप हैं. रितेश के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह फिल्म बागी 3 में पिछली बार नजर आए थे.
aajtak.in