गौरी खान और सुहाना खान को अकसर ही साथ स्पॉट किया जाता है. पर बहुत कम मौके ऐसे आते हैं, जब गौरी खान को उनकी मां के साथ देखा गया. नए साल के जश्न के मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में सुहाना खान, गौरी खान और उनकी मां सविता छिब्बर को साथ पार्टी करते देखा गया. इसके बाद अब एक बार फिर गौरी खान को उनकी मां संग स्पॉट किया गया है.
मां संग स्पॉट हुईं गौरी खान
हाल ही में गौरी खान अपनी मां सविता छिब्बर संग देखी गई हैं. मौका अच्छा था. इसलिए पैपराजी ने मां-बेटी के खूबसूरत लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया. स्काई ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में सविता छिब्बर बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं, जिन्हें देख कर शायद ही कोई उनकी उम्र का अंदाजा लगा सकता है. वैसे गौरी खान की मां 75 साल की हैं, जो बिंदास लाइफ जीने में यकीन रखती हैं.
गौरी खान कई बार अपनी मां के डांस वीडियोज भी शेयर चुकी हैं. इससे पता चलता है कि उन्हें डासिंग का काफी शौक है. शायद यही उनकी फिटनेस का सीक्रेट भी है. वरना 75 साल की उम्र में इतना फिट दिखना कोई मामूली बात नहीं है. वहीं दूसरी ओर गौरी खान भी हमेशा की तरह अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती दिखीं. डार्क ब्लू रिप्ड जींस, ब्लू डेनिम जैकेट और ब्लैक शूज में गौरी खान का अंदाज दिल जीतने वाला लगा. ऊपर से गौरी खान की स्माइल ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
सासू मां के डांस से इंप्रेस हैं किंग खान
गौरी के अलावा शाहरुख खान भी अपनी सासू मां सविता छिब्बर के डांस से काफी प्रेरित हैं. 2021 में सासू मां के बर्थडे पर किंग खान ने सासू मां सविता से डांस ट्रेनिंग लेने की ख्वाहिश भी जताई थी. बॉलीवुड बादशाह अपनी सास संग खास बॉन्ड भी शेयर करते हैं, जो कि उनकी तस्वीरों में साफ नजर आता है. यही नहीं, किंग खान की सासू मां सविता छिब्बर दिल्ली में रहकर 'मन्नत' की देखरेख भी करती हैं.
एक इंटरव्यू में गौरी खान इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनकी मां दिल्ली में रहकर 'मन्नत' के स्टाफ के साथ फोन के जरिए जुड़ी रहती हैं. मां की वजह गौरी खान और शाहरुख खान आराम से अपनी वर्क लाइफ पर फोकस कर पाते हैं.
मतलब ईस्ट और वेस्ट किंग खान की सासू मां हैं बेस्ट! आप क्या कहते हो?
aajtak.in