Gangubai Kathiawadi Trailer: 'गंगूबाई' से मिलने के लिए हो जाइए तैयार, ट्रेलर से रख सकते हैं ये उम्मीदें

आलिया भट्ट की इस फिल्म का जब टीजर रिलीज हुआ था तो फैन्स को उन्होंने बतौर 'गंगूबाई' खुद को इंट्रोड्यूस कराया था. यह फिल्म 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है. इसे एस हुसैन जैदी ने लिखा है. कमाठीपुरा की एक उस साधारण लड़की की कहानी है, जिसके पास कोई च्वॉइस नहीं होती.

Advertisement
गंगूबाई काठियावाड़ी गंगूबाई काठियावाड़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • फैन्स को हैं कई उम्मीदें
  • 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर 4 फरवरी को हो रहा रिलीज

फैन्स का बस इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि उनकी फेवरेट आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज होने ही वाला है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म तभी से सुर्खियों में है जबसे इसका टीजर रिलीज हुआ है. आलिया भट्ट इस फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं. फैन्स इनके लुक और सिग्नेचर स्टेप को ही देखकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. थिएटर्स में यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन भी कुछ सीन्स में नजर आने वाले हैं. कई सालों बाद जाकर संजय और अजय ने एक साथ फिल्म में काम किया है. फैन्स का एक्साइटेमेंट लेवल बढ़ता ही जा रहा है. 

Advertisement

आलिया भट्ट की इस फिल्म का जब टीजर रिलीज हुआ था तो फैन्स को उन्होंने बतौर 'गंगूबाई' खुद को इंट्रोड्यूस कराया था. यह फिल्म 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है. इसे एस हुसैन जैदी ने लिखा है. कमाठीपुरा की एक उस साधारण लड़की की कहानी है, जिसके पास कोई च्वॉइस नहीं होती. किस्मत उसे जहां लेकर जाती है, वह वहीं चल पड़ती है. टीजर को जिस तरह फैन्स का प्यार मिला था, ट्रेलर उससे भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. आलिया की परफॉर्मेंस से फैन्स कई उम्मीदें लगा सकते हैं. आखिर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के ट्रेलर से आप क्या उम्मीदें रख सकते हैं, जानिएः

आलिया भट्ट जर्नी
3 मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर से आपको अंदाजा लग सकता है कि आखिर एक्ट्रेस की जर्नी कैसे उन्हें 'गंगूबाई' बनाती है. इसके साथ ही वह एक पॉलिटीशन बनने की भी ख्वाहिश रखती हैं. 

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म से मिलेंगी इंटेंस वाइब्स
संजय लीला भंसाली उम्मीद से ज्यादा शानदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. हर फिल्म की तरह इस फिल्म का सेट भी काफी विशाल नजर आने वाला है. इनके निर्देशन में बनी फिल्में बाकी के जॉनर की फिल्मों से बहुत अलग होती हैं. विजुअल्स काफी शानदार, मजबूत डायलॉग्स और सभी चीजें ऑनप्वॉइंट नजर आने वाला है. 

Gangubai Kathiawadi trailer से पहले सामने आया अजय देवगन का लुक, बोले- आ रहे हैं

ह्यूमर
फिल्म में काफी सारा ह्यूमर नजर आने वाला है जो हम सभी को संजय की फिल्मों में देखने को मिलता भी है. ऑडियन्स के लिए यह बहुत अलग एक्स्पीरियंस होने वाला है. टीजर में भी हम लोगों ने इस ह्यूमर को देखा ही था. 

अजय देवगन परफॉर्मेंस
टीजर जब रिलीज हुआ था तो अजय देवगन एक सीन में नजर आए थे. उम्मीद रखिए कि अजय आपको कुछ और सीन्स में भी दिखाई देंगे. हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय का इस फिल्म में कैमियो रोल ही है. 

Gangubai Kathiawadi का नया पोस्टर आउट, आलिया भट्ट ने बताया कब होगी रिलीज

विजय राज, सरप्राइज पैकेज
फिल्म में विजय राज की भूमिका एक धमाकेदार सरप्राइज है. छोटा पैकेट, बड़ा धमाका टैगलाइन इसपर सही बैठती नजर आती है. हालांकि, यह अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि आखिर उनका फिल्म में रोल क्या होने वाला है, लेकिन ऑडियन्स के दिमाग पर यह अपनी परफॉर्मेंस से छाप छोड़ेंगे, यह तय है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement