Gangubai Kathiawadi का नया पोस्टर आउट, आलिया भट्ट ने बताया कब होगी रिलीज

आलिया भट्ट के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है. भंसाली प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की रिलीज से जुड़ी सारी जानकारी दी है. वहीं फिल्म का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement
गंगुबाई कठियावाड़ी का ट्रेलर जल्द होगा आउट, नए लुक में आलिया भट्टा का पोस्टर हुआ रिलीज गंगुबाई कठियावाड़ी का ट्रेलर जल्द होगा आउट, नए लुक में आलिया भट्टा का पोस्टर हुआ रिलीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 4 फरवरी को आएगा ट्रेलर
  • 25 फरवरी को फिल्म होगी रिलीज
  • गंगूबाई काठियावाड़ी का नया पोस्टर हुआ आउट

अपनी पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट दर्शकों को एंटरटेन करती आई हैं. उनकी फिल्मों का भी फैंस के बीच खासा क्रेज बना हुआ है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ ट्रेलर की डेट भी अनाउंस की है.

Advertisement

गंगूबाई का नया पोस्टर हुआ रिलीज

भंसाली प्रोडक्शन के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. पोस्टर में आलिया सफेद साड़ी के साथ लाल बिंदी लगाए ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. पोस्टर में भंसाली प्रोडक्शन ने लिखा- आ रही है गंगू, ट्रेलर 4 फरवरी को आउट हो जाएगा, और फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी. 

मोनालिसा का पति विक्रांत संग फोटोशूट, तस्वीरें देखकर फैंस हुए इम्प्रेस 

तीन बार टलने के बाद 25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म की डेट तीन बार टल चुकी है. लेकिन, भंसाली प्रोडक्शन के ट्वीट से फैंस को राहत की सांस मिली है. पहले फिल्म की डेट, आरआरआर की रिलीज डेट से क्लैश हो रही थी, जिसके कारण गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था. फिल्म आरआरआर 6 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, जिसे देखते हुए मेकर्स ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को टाल दिया. लेकिन अब मेकर्स फिल्म को रिलीज करने के फुल मूड में हैं.

Advertisement

भोजपुरी सेंसेशन Namrita Malla ने गोल्डन लहंगे में ढाया कहर, ग्लैमरस फोटोज से नहीं हटेंगी नजरें 

महिला डॉन बनेंगी आलिया भट्ट

बबली आलिया भट्ट की हर भूमिका फैंस को पसंद आई है. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट एक महिला गैंगस्टर के रूप में नजर आने वाली है. यह देखना मजेदार होगा कि उनके इस रोल को लेकर फैंस क्या रिएक्ट करते हैं. फैंस को आलिया का यह महिला डॉन अवतार पसंद आयगा या नहीं.

आलिया के साथ अजय देवगन आएंगे नजर

वहीं फिल्म में अजय देवगन एक गुंडे की भूमिका निभाने वाले हैं. जिन्हें अंत में गंगूबाई से प्यार हो जाता है. जब गंगूबाई उन्हें ट्रेड करना सिखाती हैं.  क्राइम ड्रामा में, गंगूबाई को एक सेक्स वर्कर के रूप में दिखाया गया है जो बाद में मुंबई में एक अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में उभरती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement