'गदर 2 के विलेन को पाकिस्तानियों से भी मिल रहा प्यार, बोले- पूरी कायनात फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है...

Gadar2 रिलीज के तर्ज पर है. फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे मनीष वाधवा के लुक भी काफी चर्चा है. मनीष ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान से भी फैंस के मेसेज आ रहे हैं.

Advertisement
मनीष वाधवा मनीष वाधवा

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

गदर2 की रिलीज में अभी ऑलमोस्ट एक हफ्ते का समय बाकी है. लेकिन फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल है. फिल्म में विलेन बने मनीष वाधवा की भी चर्चा में हैं. मनीष ने हमारे साथ एक खास बातचीत में अमरीश पुरी संग तुलना, अपने फिल्म सेलेक्शन और सनी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. 

Advertisement

मनीष इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. हालांकि इस बात को लेकर वो थोड़े नर्वस भी हैं कि इस फिल्म में उनके किरदार की तुलना अमरीश पुरी से होनी है. मनीष कहते हैं, 'गदर में अमरीश पुरी ने विलेन के किरदार को निभाकर अमर कर दिया था. मैं ये तुलना बिल्कुल भी नहीं चाहता था. अच्छा लग रहा है कि लोग ऐसा कह रहे हैं. मैं जानता था कि कहीं न कहीं लोग उनसे मेरी तुलना करेंगे ही. लेकिन मैं सच बताऊं तो तुलना बराबर वालों के बीच होती है. लेकिन न मेरी औकात और न ही मेरा काम उनके लेवल को छू सकता है. उनसे तुलना तो बहुत दूर की बात है. वो बहुत कमाल के आर्टिस्ट हैं और मेरे करियर की शुरुआत अभी हुई है. मैं उनके आसपास भी पहुंच गया न, तो मेरे लिए यह बहुत बड़ा अचीवमेंट होगा. मैंने बस कोशिश की है कि मैं अपना सौ प्रतिशत दे पाऊं. यहां सनी पाजी और अनिल शर्मा ने मुझे पूरा सपोर्ट किया है ताकि मैं इस असहजता से बाहर निकल पाऊं.' 

Advertisement

मनीष ने बताया कि उन्हें जब ऑफर आया, तभी एहसास हो गया था कि अब उनपर जिम्मेदारी बढ़ चुकी है. मनीष ने बताया कि 'गदर 2' के लिए उनका सेलेक्शन पहली बार में ही हो गया था. उन्होंने कहा,'मेरा सिलेक्शन भी कमाल का रहा है. अनिल शर्मा जी ने पहली मुलाकात में ही मुझे ओके कह दिया था. वो कह रहे थे कि मेरी तरफ से हां है, बस आप सनी देओल से एक बार मिल लें. अनिल जी ने उस वक्त जो मुझसे शब्द कहे थे, वो था कि मनीष इस समय इंडस्ट्री में विलेन नहीं हैं. गदर में अमरीश पुरी जी बहुत बड़ी छाप छोड़कर गए हैं. हमने बहुत कोशिश की थी विलेन को ढूंढने की, नहीं हो पाया है. सनी भी थोड़ा परेशान हैं क्योंकि अमरीश पुरी की जगह किसी और को ले पाना एक बहुत बड़ा चैलेंज ही है. मैं सनी पाजी से मिला, उन्होंने मुस्कुराते हुए मुझसे कहा कि तुम्हारा काम देखा है और अच्छा करते हो. लेकिन क्या तुम्हें लगता है कि फैंस की उम्मीद पर खरे उतरोगे, विलेन वाली जिम्मेदारी निभा लोगे? मैंने दो ही शब्द कहे थे कि सर मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा, बाकि आप और अनिल जी हैं, जो मुझे संभाल लेंगे. बस फिर क्या था, बाहर निकलते ही मुझे कॉल आ गया कि आप गदर 2 के लिए सेलेक्ट हो गए हैं.' 

Advertisement

सोशल मीडिया पर मनीष को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मनीष ने बताया, 'यकीन मानिए, जब से गदर 2 का ट्रेलर आया है. लोगों ने मुझे ढूंढ-ढूंढ कर इंस्टाग्राम पर मेसेज किया है. मुझे तो हैरानी इस बात की थी कि लोगों के प्यार भरे मेसेज आ रहे हैं. पाकिस्तान तक से मैसेज आ रहे हैं. मजेदार बात यह है कि लोग विलेन को लिख रहे हैं 'लव यू सर'. कुछ समय पहले ही मैं चांदनी चौक में था. वहां तीन चार लड़कों ने मुझसे आकर कहा कि तस्वीर खिंचवानी है. पता चला कि ये लोग कराची से आए हुए हैं. वैसे पूरा माहौल देश में गदर जैसा ही कुछ बना है. आप ही देखें, सीमा हैदर यहां आ गई हैं, जो कहीं न कहीं हमारी कहानी से प्रेरित लगती है. लगता है पूरी कायनात फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है(हंसते हुए).' 

मनीष को इस बात से भी इंकार नहीं है कि लोगों के बीच उनकी इमेज थोड़ी सी विलेन वाली बन चुकी है. मनीष बताते हैं, 'मैंने जब से चाणक्य किया है, लोग मुझसे डायरेक्ट बात करने में थोड़ा हिचकते हैं. नेगेटिव किरदार करने की वजह से लोगों के जेहन में मेरी इमेज, नेगेटिव ही बन चुकी है. हालांकि, मेरी कोशिश यही होती है कि मैं सबसे प्यार से बात करूं, लेकिन शायद मेरे किरदार की वजह से वो मेरे पास नहीं आ पाते हैं.' 

Advertisement

सनी देओल संग काम करने के एक्सपीरियंस पर मनीष बताते हैं, 'सनी एक बेहतरीन टीम प्लेयर हैं. वो केवल अपने नहीं बल्कि हर किरदार के परफेक्शन पर सोचते हैं. वो जानते हैं कि किसी एक बैटमैन के 100 रन बनाने से कुछ नहीं होगा. इनसे काफी कुछ सीखने को मिलती है. कोई ऐसे ही सुपरस्टार नहीं बन जाता है. 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement