Gadar 2 Trailer Release: पाकिस्तान में सनी देओल ने मचाई गदर, परिवार-देश के लिए तारा ने लगाई आग

गदर 2 का ट्रेलर को बड़े ही ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया गया. सनी देओल की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फैंस को खूब लुभा रहा है. पहले पार्ट में सनी जहां अपनी पत्नी अमीषा पटेल को बचाने पाकिस्तान जाते हैं. वहीं इस बार वो अपने बेटे चरणजीत यानी जीते (उत्कर्ष शर्मा) को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे.

Advertisement
गदर 2 ट्रेलर रिलीज गदर 2 ट्रेलर रिलीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

काउंटडाउन खत्म! अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी साल की सबसे मच-अवेटेड फिल्म गदर-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहले पार्ट में हैंडपंप उखाड़ने के बाद इस बार सनी हथौड़ा चलाते, पहिया घुमाते फैंस को लुभाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर ने फैंस के होश उड़ा दिए है. हर कोई बस इंतजार में है कि कब 11 अगस्त की तारीख आएगी और फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. 

Advertisement

गदर ने जीता दिल

ट्रेलर को बड़े ही ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया गया. ढोल नगाड़ों के साथ कास्ट का स्वागत किया गया. जहां अमीषा, सनी, उत्कर्ष समेत पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. सनी देओल की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फैंस को खूब लुभा रहा है. पहले पार्ट में सनी जहां अपनी पत्नी अमीषा पटेल को बचाने पाकिस्तान जाते हैं. वहीं इस बार वो अपने बेटे चरणजीत यानी जीते (उत्कर्ष शर्मा) को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे. उत्कर्ष इस बार एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे. गदर के पहले पार्ट में छोटे से दिखने वाले उत्कर्ष अब असल में भी बड़े हो गए हैं. इमोशन्स का पूरा तड़का लगाती इस फिल्म के ट्रेलर हर किसी के दिल को छू लिया है. सनी ने फिल्म की कास्ट से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है, यही फिल्म की यूएसपी साबित होती दिख रही हैं. फैंस इस बात से ज्यादा कनेक्टेड फील कर रहे हैं.

Advertisement

 यहां देखें ट्रेलर...

 

ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ एक्शन पैक्ड ड्रामे का भी जबरदस्त तड़का मारा गया है. इस बार फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी. सनी ने फिल्म से बाप-बेटे का अटूट रिश्ता दिखाने की कोशिश की है. फिल्म 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की दिखाई गई है. वहीं इस बार सनी का एक नहीं बल्कि दो-दो विलेन से सामना होगा. बेटे को बचाने सनी फिर पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेंगे. पहले पार्ट में मेयर अशरफ अली की भूमिका निभाने वाले अमरीश पुरी तो अब इस दुनिया में नहीं रहे. तो इस बार मनीष वाधवा और रोहित चौधरी फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं. 

साल 2001 में आई फिल्म गदर का बजट तकरीबन 19 करोड़ रुपये बताया गया था. जबकि गदर 2 का बजट लगभश्ग 100 करोड़ तक आंका जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो गदर इकलौती ऐसी फिल्म थी, जो 350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म के दस करोड़ टिकट बिके थे, गदर के पहले पार्ट ने रिकॉर्ड कायम किया था. वहीं गदर 2 के लीड कास्ट की फीस की बात करें तो, सनी देओल ने फिल्म के लिए 5 करोड़ चार्ज किए हैं,  वहीं अमीषा ने 2 करोड़ फीस ली है. हालांकि पहले के मुकाबले फिल्म में अमीषा को बहुत कम स्पेस मिला है. वहीं एक और नई एंट्री हुई है- सिमरत कौर की. जो सनी की बहू मुस्कान का रोल निभाती दिखेंगी. 

Advertisement

ट्रेलर को तो फैंस ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स दे रहे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को थियेटर में कितना जबर जवाब मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement