Film Wrap: सोनू निगम का शो बीच में छोड़ गए सीएम, जंगल में कटरीना-विक्की ने मनाई एनिवर्सरी

एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार का दिन रोमांच से भरा रहा. सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. तो वहीं कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को सफारी एन्जॉय कर मनाया. बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया के बारे में जानें सबकुछ फिल्म रैप में.

Advertisement
सोनू निगम, कटरीना कैफ, विक्की कौशल सोनू निगम, कटरीना कैफ, विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार का दिन रोमांच से भरा रहा. सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इसमें उन्होंने राजनेताओं से उनके कॉन्सर्ट में न जाने का आग्रह किया. ये सोनू ने इसलिए किया क्योंकि राजस्थान के सीएम बीच में उनका कॉन्सर्ट छोड़ गए थे. तो वहीं कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को सफारी एन्जॉय कर मनाया. बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया के बारे में जानें सबकुछ फिल्म रैप में. 

Advertisement

Pushpa 2 Box Office day 5: नहीं झुकेगा 'पुष्पा', वर्ल्डवाइड कमाए 900 करोड़, मंडे टेस्ट में हुई पास

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है. 

सुनील पाल ने खुद कराई अपनी किडनैपिंग? क्लिप वायरल होने पर आया कॉमेड‍ियन का बयान

कुछ वक्त पहले कॉमेडियन सुनील पाल को उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ किडनैपर्स ने 24 घंटों के लिए बंदी बनाया हुआ था. सुनील किसी तरह अपनी जान बचाकर घर वापस लौटे हैं. किडनैपिंग के मामले के बाद सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. अब इस क्लिप के पीछे का सच उन्होंने बताया है.

Advertisement

जंगल में बीती विक्की कौशल-कटरीना की रात, वाइन के ग‍िलास-जलती आग, देखें एडवेंचर

बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी की तीसरी सालगिरह शोरशराबे से दूर जंगल के बीच सेलिब्रेट की. कटरीना ने इंस्टा पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. उनका ये ट्रिप काफी एडवेंचरस रहा. कपल ने एक-दूजे की कंपनी एंजॉय की.

सोनू निगम का शो बीच में छोड़कर चल दिए CM साहब, सिंगर बोले- 'आया मत करो'

सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा से एक गुजारिश की और अपनी नाराजगी जाहिर की है. दरअसल सोनू निगम ने राजस्थान में एक कॉन्सर्ट अटेंड किया जहां वहां के सीएम से लेकर कई मंत्री मौजूद थे, लेकिन सभी गाने के बीच में से उठकर चले गए.

83 की हुईं सलमान की मां, हेलेन का हाथ थाम किया डांस, झूमा खान परिवार

सलमान खान की मां सलमा खान 9 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं, परिवार ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया, सभी खुशी से झूमते नजर आए. अनन्या पांडे की चाची डिएन पांडे ने सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया जहां सलमा का अलग ही मजेदार अंदाज देखने को मिला. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement