Fighter ने वीकेंड में की धुआंधार कमाई, Hrithik Roshan के लिए फिर कामयाब रहा सिद्धार्थ आनंद का साथ

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' ने पहले वीकेंड थिएटर्स में शानदार माहौल जमाया. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआत थोड़ी धीमी मिली थी, मगर शुक्रवार से फिल्म ने दम दिखाना शुरू किया और अब चार दिन में सॉलिड टोटल जुटा चुकी है.

Advertisement
'फाइटर' फिल्म पोस्टर 'फाइटर' फिल्म पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

'पठान' जैसी धुआंधार ब्लॉकबस्टर देने के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से हिट डिलीवर करने के लिए तैयार हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म 'फाइटर' इन दिनों थिएटर्स में धमाल मचा रही है. इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल कही जा रही 'फाइटर', जनता को बहुत इम्प्रेस कर रही है और इसका कमाल फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आ रहा है. 

Advertisement

गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'फाइटर' ने शुरुआत तो उम्मीद से बहुत धीमी की थी, मगर फिल्म को मिले सॉलिड रिव्यूज और जनता का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पहले दिन से ही इसकी कमाई पर असर दिखाने लगे. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी वाले दिन 'फाइटर' ने करीब 70% का जंप लिया. ऐसे बड़े जंप के बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को भी रफ्तार बनाए रखी और सॉलिड वीकेंड कलेक्शन किया. 

पहले वीकेंड में 100 करोड़ पार पहुंची 'फाइटर'
गुरुवार को 25 करोड़ रुपये से कम ओपनिंग करने वाली 'फाइटर' ने शनिवार को 41.20 करोड़ का कलेक्शन किया. गणतंत्र दिवस के हॉलिडे ने फिल्म को बहुत मदद पहुंचाई. इतने बड़े दिन के बाद शनिवार को फिल्म ने 27.60 करोड़ कमाए और सॉलिड बनी रही. 

अब रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'फाइटर' ने चौथे दिन 28 से 29 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़ों में कमाई, इस अनुमान से थोड़ी बहुत ज्यादा भी हो सकती है. यानी अबतक चार दिनों में 'फाइटर' का नेट कलेक्शन 120 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

Advertisement

ऋतिक के लिए कामयाब हुआ सिद्धार्थ आनंद का साथ 
'फाइटर' के साथ ऋतिक के खाते में 7वीं 100 करोड़ वाली फिल्म आ गई है. ये फिल्म ऋतिक के करियर का दूसरा बेस्ट वीकेंड कलेक्शन लेकर आई है. ऋतिक के करियर में अभी तक सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन 'वॉर' से आया है. टाइगर श्रॉफ के साथ ऋतिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 166 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. 

ऋतिक के करियर में 'वॉर' और 'फाइटर' के बाद तीसरी टॉप ओपनिंग 'बैंग बैंग' के नाम है. कटरीना कैफ के साथ ऋतिक की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 94 करोड़ कमाए थे. ऋतिक रोशन और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का साथ बॉक्स ऑफिस पर कितना कामयाब है, इसका प्रूफ ये वीकेंड कलेक्शन हैं. ऋतिक के करियर के तीनों बेस्ट वीकेंड कलेक्शन, सिद्धार्थ की ही फिल्मों से आए हैं. 

'फाइटर' के सामने अब सबसे बड़ा टेस्ट सोमवार का है. हफ्ते का पहला वर्किंग डे फिल्मों का भविष्य बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. जिस तरह 'फाइटर' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड चल रहा है, अगर ये मंडे को 60% से कम गिरावट के साथ कमाई करने में कामयाब होती है, तो फिल्म का आगे का सफर बहुत आराम से कटेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement