किसान बिल को लेकर दिल्ली की सीमा पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राजों से आए किसान पिछले काफी समय से कृषि बिल के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीती रात दिल्ली गाजीपुर सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनती नजर आई. किसान नेता राकेश टिकैत रोते हुए नजर आए और उन्होंने आत्महत्या तक करने की बात कह दी. इसके बाद से ही भारी मात्रा में एक बार फिर से किसान दिल्ली सीमा की ओर कूच करने लगे और चंद लम्हों में बिखरता किसान आंदोलन एक बार फिर से एकजुट होता नजर आया. पंजाबी फिल्म और मनोरंजन जगत से भी कई सारे स्टार्स किसानों के समर्थन में आगे आ रहे हैं. कोई किसानों के बीच पहुंच रहा है तो कोई सोशल मीडिया के जरिए किसानों का समर्थन करता नजर आ रहा है.
सिंगर हरभजन मान ने सोशल मीडिया पर किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि- जो डर था वह हो रहा था लेकिन ऊपर वाले का हाथ इस आंदोलन पर है. इसीलिए सकारात्मक शुरुआत फिर से हुई. 26 जनवरी की घटनाओं के बाद क्या हासिल हुआ या हार गया? क्या वह 26 तारीख को लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए बैरिकेड्स पर मौजूद थे या उन्होंने अपने लाभ के लिए इस संघर्ष से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की? आप सभी बहुत कुछ जानते हैं. लेकिन हमें उस उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए जिसका हम लक्ष्य बना रहे हैं. इससे विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि संघर्ष से मिली जीत गरिमा को बढ़ाती है. 26 जनवरी की घटना को आगे का मुद्दा न बनाकर चर्चा को रोक दें और सकारात्मक रूप से यह सोचना शुरू करें. इस आंदोलन का औचित्यपूर्ण समाधान कैसे खोजा जाए? सोचो.
हिमांशी खुराना ने किया किसानों का समर्थन
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी किसानों का समर्थन किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लेख के जरिए किसानों का हौसला बढ़ाया है और इसी के साथ उन्होंने कहा है कि सभी किसानों के साथ हैं. वहीं इंडियन प्लेबैक सिंगर और कॉमेडियन Jazzy B ने आंदोलन स्थल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- अफवाहों पर ध्यान न दें. गुरु महाराज की कृपा से, यह एक-दूसरे के साथ बहस करने का समय नहीं है, यह कानून को निरस्त करने के लक्ष्य पर एकजुट रहने का समय है. सिंगर बब्बू मान ने भी किसानों का समर्थन किया है.
aajtak.in