फरहान को लेकर सोशल मीडिया पर 'तूफान', जानिए बवाल का कारण

सोशल मीडिया पर फरहान की तूफान को रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब ये विरोध कोई विवादित कंटेंट या कह लीजिए धार्मिक कारणों से नहीं हो रहा है, बल्कि ये बवाल एक्टर की विचारधारा को लेकर है.

Advertisement
फरहान अख्तर फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म तूफान को लेकर काफी बज है. इस फिल्म के जरिए दर्शकों को लंबे समय बाद फिर फरहान संग राकेश ओमप्रकाश मेहरा की जोड़ी दिखने वाली है जिन्होंने भाग मिल्खा भाग जैसी शानदार फिल्म बनाई थी. लेकिन इस बार फरहान की फिल्म को लेकर उत्साह तो है, लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो काफी बवाल कर रहा है. फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी हो रही है.

Advertisement

फरहान को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर 'तूफान'

सोशल मीडिया पर फरहान की तूफान को रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब ये विरोध कोई विवादित कंटेंट या कह लीजिए धार्मिक कारणों से नहीं हो रहा है, बल्कि ये बवाल एक्टर की विचारधारा को लेकर है. फरहान ने क्योंकि नागरिकता कानून का विरोध किया था, उनकी तरफ से सुशांत केस में भी चुप्पी साधी गई थी, उन्हीं वजहों से लोग खासा नाराज हैं. ट्वीट कर कहा जा रहा है कि एक्टर की फिल्म को बायकॉट किया जाए. एक यूजर ने लिखा है- फरहान ने CAA आंदोलन के दौरान कहा था कि जब इतने लोग प्रोटेस्ट करते हैं तो ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए मैं भी अब इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा हूं. दूसरे यूजर ने लिखा है- बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट किया जाए. सुशांत नहीं, तो बॉलीवुड भी नहीं.

Advertisement

फिल्म बायकॉट करने की मांग

वहीं कुछ यूजर तो ऐसे भी सामने आए हैं जिनकी नजर में फरहान हिंदू विरोधी हैं, वे देश विरोधी ताकतों का समर्थन करते हैं और लगातार रिया का बचाव करते आए हैं. इस वजह से भी एक्टर की तूफान को ना देखने की अपील की जा रही है. सोशल मीडिया पर #BoycottToofan टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. लोगों के ट्वीट जरूर अलग हैं, लेकिन फरहान के खिलाफ गुस्सा साफ समझा जा सकता है. मालूम हो कि फरहान की तूफान इसी साल 21 मई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. पहले फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन फिर इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला हुआ.

आलिया के साथ भी ऐसा हुआ

वैसे फरहान के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन एक्टर के करियर के लिहाज से ठीक नहीं है. इससे पहले जब इन्हीं मुद्दों की वजह से आलिया भट्ट को घेरा गया था तो उनकी फिल्म सड़क 2 सुपर फ्लॉप हो गई थी. लोगों ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी मुहिम छेड़ दी थी कि एक्ट्रेस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भी देखने को मिला और फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी उठी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement