फरहान ने बचपन की फोटो शेयर कर बहन जोया को किया बर्थ डे विश

फरहान ने अपनी और जोया की बचपन की एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की है और इसमें दोनों सितारे आराम करते हुए देखे जा सकते हैं. फरहान ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थ डे उस इंसान को जिसके बारे में मैं जानता हूं कि वो हमेशा मुझे देख रही है. लव यू जोया. उम्मीद है कि तुम्हारा साल शानदार होगा. 

Advertisement
फरहान अख्तर और जोया अख्तर सोर्स इंस्टाग्राम फरहान अख्तर और जोया अख्तर सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, गली बॉय और दिल धड़कने दो जैसी फिल्में बना चुकीं जोया अख्तर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. जोया के बर्थ डे पर कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया है हालांकि उन्हें सबसे स्पेशल विश भाई फरहान अख्तर ने किया. 

फरहान ने अपनी और जोया की बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसमें दोनों सितारे आराम करते हुए देखे जा सकते हैं. फरहान ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थ डे उस इंसान को जिसके बारे में मैं जानता हूं कि वो हमेशा मुझे देख रही है. लव यू जोया. उम्मीद है कि तुम्हारा साल शानदार होगा. 

Advertisement

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी फरहान और जोया 

वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले फरहान और मेहरा साथ में फिल्म भाग मिल्खा भाग में काम कर चुके हैं. हाल ही में फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी बेहद मशहूर वेबसीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है और ये वेबसीरीज एमेजॉन प्राइम पर 23 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है और इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आएंगे.

वही जोया अख्तर अपनी वेबसीरीज मेड इन हेवन के सीजन 2 को लेकर तैयारियां कर रही हैं. इस शो का पहला सीजन एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों से काफी प्यार मिला था. इस शो में मुख्य भूमिकाओं में शशांक सनी अरोड़ा, शोभिता, अर्जुन माथुर, जिम सार्ब और कल्कि केकलां जैसे सितारे नजर आए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement